New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/22/sonunigamvideo-64.jpg)
सोनू निगम ने भूषण कुमार को दी धमकी( Photo Credit : फोटो- @sonunigamofficial Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोनू निगम ने भूषण कुमार को दी धमकी( Photo Credit : फोटो- @sonunigamofficial Instagram)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद एक वीडियो शेयर करते हुए कई बड़े खुलासे किए थे. एक बार फिर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोनू निगम (Sonu Nigam) 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम लेते हुए धमकी भी देते हैं. सोनू, भूषण कुमार का नाम लेते हुए कहते हैं कि तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने सोनम कपूर को कहा 'काश उसकी जगह तुम मर जातीं', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लातों के माफिया बातों से नहीं मानते.' वीडियो में सोनू निगम (Sonu Nigam) कहते हैं, 'गुड मार्निंग कैसे हैं आप सभी. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. मैंने किसी का नाम नहीं लिया और बड़े प्यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्यार से रहें. सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए. लेकिन माफिया हैं, वो तो माफिया की तरह ही काम करेंगे. तो उन्होंने महान लोगों को बोला है कि वो मेरे खिलाफ इंटरव्यू दें. मैंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन मेरा नाम लिया जा रहा है. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो मेरे काफी नजदीकी हैं और पिछले लंबे समय से वह मुझसे इसी बारे में बात करता नजर आ रहा है. लेकिन अब उन्हें कुछ और बोलना पड़ रहा है. उनमे से एक का सगा भाई है, जिसने डेढ़ साल पहले अपने ट्विटर पर ये लिखा था. अगर म्यूजिक इंडस्ट्री में एकता होती तो सीन कुछ और ही होता.'
यह भी पढ़ें: ट्रोलर्स के डरकर मैदान छोड़ भागे बॉलीवुड के ये फेमस सेलेब्स, सोनाक्षी बोलीं- आग लगे बस्ती में...
सोनू निगम (Sonu Nigam) आगे भूषण कुमार का नाम लेते हुए कहते हैं, 'भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू तू के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो... भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबु सलेम से बचा लो... याद है न अबु सलेम से बचा लो.. मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना. मरीना कंवर याद है न, वो क्यों बोली और क्यों बैकआउट हुई.. ? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. माफिया इसतर वर्क करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना.'
बता दें कि इससे पहले सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक वीलॉग शेयर करते हुए कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) से भी ऐसी खबर आ सकती है, क्योंकि जिस तरह से म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया एक्टिव है और उनके काम करने का तरीका नए बच्चों को परेशान कर रहा है.
Source : News Nation Bureau