ट्रोलर्स से डरकर मैदान छोड़ भागे बॉलीवुड के ये फेमस सेलेब्स, सोनाक्षी बोलीं- आग लगे बस्ती में...
ट्रोलिंग से बचने के लिए बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने ट्विटर से दूरी बना ली है जिनमें सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) का भी नाम आता है. आयुष के अलावा कई और स्टार्स भी ट्विटर को छोड़ चुके हैं
बॉलीवुड के सितारों ने छोड़ा ट्विटर( Photo Credit : फोटो- IANS)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बात तूल पकड़ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स बॉलीवुड के बड़े स्टार्स, प्रोडक्शन हाउस, डायरेक्टर्स समेत स्टार किड्स को खरी-खरी सुना रहे हैं और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं. अब ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम से हैशटैग ट्रेंड करता रहता है. जिसमें यूजर्स उनके लिए न्याय की मांग करते हैं साथ ही साथ दूसरे स्टार्स की जमकर ट्रोल भी करते हैं. इसी ट्रोलिंग से बचने के लिए बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने ट्विटर से दूरी बना ली है जिनमें सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) का भी नाम आता है. आयुष के अलावा कई और स्टार्स भी ट्विटर को छोड़ चुके हैं.
सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की. आयुष ने ट्विटर से दूरी बना ली है. आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आखिरी पोस्ट की तस्वीर शेयर की है. इसमें आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने लिखा है, '280 शब्द मनुष्य जाति का उल्लेख करने के लिए बहुत ही कम हैं. लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत, नकारात्मकता फैलाने के लिए बहुत होते हैं. मैंने भेड़ चाल में चलकर खराब सोच को फैलाने वालों को देखने के लिए ट्विटर ज्वाइन नहीं था. खुदा हाफिज.'
वहीं दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी ट्विटर से दूरी बना ली है. सोनाक्षी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुकी हैं. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आखिरी ट्विटर पोस्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आग लगे बस्ती में मैं अपनी मस्ती में.' वहीं आखिरी ट्विटर पोस्ट में सोनाक्षी ने लिखा, 'अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने की दिशा में सबसे पहला कदम है खुद को नेगेटिविटी से दूर रखना. ट्विटर इन दिनों कुछ ऐसा ही बन चुका है. इसलिए मैं अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं. बाय, पीस आउट.'
सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने भी ट्विटर छोड़ दिया है. उन्होंने भी अपने आखिरी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'अलविदा ट्विटर.'
वहीं अभिनेता साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने ट्विटर को अलविदा कहते हुए अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'जब हम पहली बार मिले थे, तो आप प्यारे थे. भावनाओं को व्यक्त करने, ज्ञान इकट्ठा करने और कई अलग-अलग दृष्टिकोणों को समझने का एक बड़ा मंच था. लेकिन, अब सभी नफरत में खो गए.'
A request to all my fans to stand with sushant's fans n not to go by the language n the curses used but to go with the emotion behind it. Pls support n stand by his family n fans as the loss of a loved one is extremely painful.
बता दें कि सलमान खान को भी ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस ट्रोलिंग पर सलमान ने खुद एक ट्वीट कर सभी से सुशांत के परिवार का साथ देने की अपील की. सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है.