/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/08/sonunigamvideo-91.jpg)
सोनू निगम वीडियो( Photo Credit : फोटो- @sonunigamofficial Instagram)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के चलते अपने परिवार के साथ दुबई (Dubai) में फंसे हुए हैं. सोनू देश से दूर होने के बाद भी आए दिन सुर्खियों में आ जाते हैं. कभी उनके पुराने ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो कभी पुराने वीडियो. हाल ही में सोनू निगम (Sonu Nigam) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो दूरदर्शन के पौराणिक शो 'महाभारत' (Mahabharat) का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं.
सोनू निगम (Sonu Nigam) का ये वीडियो करीब 31 साल पुराना है जब वो 16 साल के थे. वीडियो को सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो के साथ सोनू निगम (Sonu Nigam) ने लिखा, 'तालकटोरा इंदौर स्टेडियम में गया हुआ पुराना वीडियो. जहां मैने महाभारत का गाना गया था, जिसे पूरी तरह से याद किया था. उस समय हमारे पास यूट्यूब जैसा कोई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं था.'
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने खाने के सवाल पर पति को सुनाई खरी खोटी, Funny Video हुआ वायरल
इस वीडियो में सोनू निगम का अंदाज और आवाज दोनों ही देखने लायक हैं. सोनू का ये वीडियो 1989 के अधारशिला अवॉर्ड फंक्शन का है. बता दें कि इन दिनों दूरदर्शन पर दोबारा से मशहूर पुराने शो दिखाए जा रहे हैं. 'रामायण' (Ramayan) और 'महाभारत' (Mahabharat) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने खोला 'महाभारत' से जुड़ा राज, बताया- आखिर 16 वर्ष की आयु में क्यों वीरगति को प्राप्त हुए थे अभिमन्यु
सोनू निगम की बात करें तो सोनू ने हिंदी के अलावा उड़िया, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असामी, मलयालम, तेलुगु, और नेपाली जैसी अलग-अलग भाषाओं में भी गाने गाए हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam) ने महज 4 साल की उम्र में ही स्टेज प्रोग्राम में गाने गाना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही सोनू ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया लेकिन लोगों को उनकी एक्टिंग ज्यादा पसंद नहीं आई. उन्होंने 'प्यारा दुश्मन', 'जानी दुश्मन', 'काश आप हमारे होते' जैसी फिल्मों में काम किया था.
Source : News Nation Bureau