/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/08/mahabharatnew-10.jpg)
महाभारत( Photo Credit : फोटो- @mahabharat1988 Instagarm)
कोरोना वायरस (Coroan Virus) महामारी के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में दूरदर्शन (Doordarshan) ने अपने दर्शकों को खास सरप्राइज दिया है. घर में समय बिताने के लिए दूरदर्शन ने बीते दिनों 90 के दशक के सबसे मशहूर धार्मिक टीवी शोज 'रामायण' और 'महाभारत' को फिर से री-टेलीकास्ट किया है. इन दिनो दूरदर्शन पर दिखाए जा रहे 'महाभारत' (Mahabharat) को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में अभिमन्यु के वध को दिखाया गया. सोशल मीडिया पर भी 'महाभारत' (Mahabharat) के एपिसोड अक्सर ट्रेंड होते हैं.
यह भी पढ़ें: कास्टिंग काउच को लेकर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
दूरदर्शन पर दिखाए जा रहे 'महाभारत' (Mahabharat) सीरियल के अभिमन्यु वध प्रसंग पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उसके धरावतरण से पहले ही, अभिमन्यु के औरस पिता चंद्रदेव से श्रीकृष्ण ने वादा कर दिया था कि सोलह वर्ष की आयु में उसे वापस चंद्रदेव के पास स्वर्ग जाने से वे नहीं रोकेंगे ! कभी बोलूँगा इस आवागमन विधान पर.'
यह भी पढ़ें: Video: 'आपकी उम्र + आपके जन्म का साल, आज हर इंसान 2020 का है', आखिर अमिताभ बच्चन ने क्यों कही ये बात
उसके धरावतरण से पहले ही,अभिमन्यु के औरस पिता चंद्रदेव से श्रीकृष्ण ने वादा कर दिया था कि सोलह वर्ष की आयु में उसे वापस चंद्रदेव के पास स्वर्ग जाने से वे नहीं रोकेंगे ! कभी बोलूँगा इस आवागमन विधान पर 🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 8, 2020
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अपने इस ट्वीट से ये बताया है कि आखिर क्यों 16 वर्ष की आयु में कौरवों के बीच चक्रव्यूह में फंसकर अभिमन्यु वीरगति को प्राप्त हुए थे. वहीं 'महाभारत' (Mahabharat) अभिमन्यु वध प्रसंग के बारे में बात करें तो इसमें दिखाया गया कि कैसे अभिमन्यू का वध हुआ. इस एपिसोड में दिखाया गया कि अभिमन्यु का युद्ध भूमि में आगमन होते ही वो देखते हैं कि उनके सामने एक से बढ़कर एक महाबलशाली योद्धा खड़े हैं. कर्ण, द्रोणाचार्य, अश्वथामा, शकुनि, दुशासन, दुर्य़ोधन से अभिमन्यू का मुकाबला होता है. अचानक अभिमन्यु अपने रथ से नीचे गिर पड़ते हैं और वह अपनी अपनी तलवारें लिए अभिमन्यु की तरफ बढ़ते हैं. लेकिन अर्जुन पुत्र अभिमन्यु हार नहीं मानते हुए रण भूमि में डटे रहते हैं. आखिर में चक्रव्यूह में फंसने के कारण अभिमन्यु वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं.
Source : News Nation Bureau