/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/22/sonunigam-53.jpg)
सोनू निगम( Photo Credit : फोटो- @sonunigamofficial Instagram)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. आज सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को धमकी दी है. इस वीडियो के बाद से ट्विटर पर फैंस सोनू निगम के सपोर्ट में आए हैं. ट्विटर पर हैशटैग SonuNigam ट्रेंड हो रहा है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से सोनू निगम अपने 2 वीडियो से धमाका कर चुके हैं.
ट्विटर पर फैंस सोनू निगम (Sonu Nigam) का सपोर्ट करते हुए लिखते हैं कि हम आपके साथ हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा है कि म्यूजिक के माफिया ऐसे इतने बड़े बड़े सिंगर्स को भी टारगेट कर सकते हैं.' यहां देखें सोनू निगम (Sonu Nigam) के लिए किए गए कुछ ट्वीट.
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, Video शेयर कर कही ये बात
Sonu Nigam Calls out music mafia #BhushanKumar
More Power to #SonuNigam 🙌
We are with you pic.twitter.com/cw9rWCSnbX— A (@badman_aa) June 22, 2020
" Bhai Bal Thackeray se milwa de ,Bhai Abu Salem se bacha le Bhul gaya ye sab #BhushanKumar " - #SonuNigam
Bollywood Mafia has now started threatening Sonu for exposing the dark side of Music Industry after #SushantSinghRajput Death.
These Mafia's need to be exposed 😡 pic.twitter.com/hSeOpHIjpn
— ARIJIT SINGH (@raiisonaiFC) June 22, 2020
After Bollywood acting queen #KangnaRanaut now king of singing #SonuNigam is exposing Bollywood-Mafias nexus.
Slowly everything will come out, all we have to do is support these brave voices.#FIRForSushantUnder302#BoycottKhanspic.twitter.com/UkeV52oF9W
— Vikas Thakur (@Raghuvanshi_VKS) June 22, 2020
बता दें कि सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने आज के वीडियो में कई बातों को फैंस के साथ शेयर किया. वीडियो में सोनू कहते हैं कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. मैंने किसी का नाम नहीं लिया और बड़े प्यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्यार से रहें.
यह भी पढ़ें: सोनू निगम ने भूषण कुमार को दी धमकी, Video शेयर कर कहा- मेरे पास मरीना कुंवर का वीडियो है, अगर पंगा लिया तो...
सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए. लेकिन माफिया हैं, वो तो माफिया की तरह ही काम करेंगे. वहीं 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम लेते हुए सोनू कहते हैं कि मरीना कंवर याद है न, वो क्यों बोली और क्यों बैकआउट हुई.. ? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना.'
Source : News Nation Bureau