Soni Razdan Post : आलिया भट्ट की मां हुईं भावुक, पिता को याद कर शेयर किया पोस्ट

सोनी राजदान (Soni Razdan) ने हाल ही में अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.

सोनी राजदान (Soni Razdan) ने हाल ही में अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
8979

Soni Razdan Post( Photo Credit : Social Media)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाना और सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ राजदान (Narendranath Razdan) का हाल ही में निधन हो गया है, जिसके बाद से भट्ट परिवार एक-एक करके इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहा है. अब आलिया की मां ने एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में उन्होंने वो पल शेयर किए जो उनके परिवार ने नरेंद्रनाथ राजदान के साथ बिताए थे. वीडियो शेयर करते हुए सोनी (Soni Razdan) ने लिखा- 'मेरे डैडी जी मेरे हीरो... 93 तक गोल्फ खेला, 93 तक काम किया, सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया, बेहतरीन कहानियां सुनाईं, वायलिन बजाया, अपनी परपोती के साथ खेला, 

Advertisment

उनके क्रिकेट से प्यार किया, उनकी स्केचिंग से प्यार किया, अपने परिवार से प्यार किया और आखिरी वक्त तक.. अपने जीवन से प्यार करते रहे! मेरा दिल दुख से भरा है, लेकिन खुशी से भी भरा है.. क्योंकि मेरे डैडी जी ने हमें खुशी दी है और इसके लिए हम धन्य और आभारी महसूस करते हैं.' इसके अलावा भी उन्होंने अपने नोट में काफी कुछ लिखा था. 

सोनी राजदान पोस्ट -

वीडियो में हम भट्ट परिवार के कई अच्छे और खुशनुमा पल देख सकते हैं. वीडियो की शुरुआत सालों से चली आ रही नरेंद्रनाथ राजदान की अपने परिवार के साथ पुरानी तस्वीरों से होती है. फिर हम आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ उनकी एक तस्वीर देख सकते हैं. उनके पीछे खड़े रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक तस्वीर भी है, जिसमें वो अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट पर हर कोई अपना रिएक्शन शेयर कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि आलिया के नानाजी को कुछ दिनों के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका स्वास्थ्य गंभीर था. 

यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : ओडिशा की रेल दुर्घटना पर सेलेब्स ने जताया शोक, देश भर में दुख का माहौल

Soni Razdan news Soni Razdan Post viral Soni Razdan post Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Advertisment