sonam kapoor : सोनम कपूर के बेटे की नर्सरी को देखकर मचा बवाल

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 20 अगस्त को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. वहीं आज अदाकारा ने अपने बेटे वायु (Vayu Kapoor Ahuja) की नर्सरी की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
artical image 1

Sonam Kapoor( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 20 अगस्त को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. वहीं आज अदाकारा ने अपने बेटे वायु (Vayu Kapoor Ahuja) की नर्सरी की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है. हर कोई उस नर्सरी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है. सोनम के बेटे की नर्सरी किसी सपनों के दुनिया से कम नहीं लग रही है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे की नर्सरी की तारीफ करते हुए उन लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है, जिन्होंने इसे इतना सुंदर बनाने में मदद की है. ऐसा लग रहा है कि नर्सरी को प्रकृति को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

यह भी पढ़ें :  Box Office Collection : फिल्म Uunchai को दूसरे दिन मिला सिर्फ इतना रिस्पांस

तस्वीर को साझा करते हुए, सोनम ने एक लंबा नोट लिखते हुए कहा, 'सबसे पहले मैं @andstudioofficial को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो नर्सरी डिजाइन में माहिर हैं, @anushananavati ने मेरे बच्चों की नर्सरी को कम से कम समय में बिना किसी नाटक के डिजाइन किया है, मैं 2009 से @wallpaperscissor की धवानी को जानती हूं और वो हमेशा क्रिएटिव और सटीक रही हैं, मुझे पूरा यकीन था कि अनुषा और वॉलपेपर कैंची बॉम्बे में मेरी नर्सरी को आश्चर्य और सुंदरता की चीज बनाने का एक सुंदर काम करेंगे और मैं सही थी !! @dinky_nirh ने वायु के लिए आवश्यक हर चीज को ठीक किया और सुनिश्चित किया कि मेरे पास बिल्कुल हर छोटी चीज है जो एक छोटे बच्चे के पालन-पोषण में जाती है.'

 सोनम ने आगे लिखा, 'मेरे दोस्त @सुकीना @luminaireco के संस्थापक, जिन्होंने मेरी मैटरनिटी अलमारी और फिर वायु की अलमारी को एक साथ रखा. आपका धन्यवाद मेरा बच्चा आसपास का सबसे छोटा लड़का है. नर्सरी में सब कुछ स्थापित करने और मेरी ओसीडी में शामिल होने के लिए @organisewithease को धन्यवाद.'

Source : News Nation Bureau

sonam son nursery photos Sonam Kapoor son photo Sonam Kapoor Son Vayu sonam kapoor nursery Sonam Kapoor Vayu Kapoor Ahuja sonam kapoor ahuja
      
Advertisment