Advertisment

Sonam Kapoor: बहन संग वेकेशन मनाने निकलीं सोनम कपूर, शेयर की तस्वीर 

बॉलीवुड की नई नवेली मां सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
4yweteweqweewq

Sonam Kapoor with Rhea Kapoor( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड की नई नवेली मां सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने बेटे वायू कपूर आहुजा (Vayu Kapoor Ahuja) के साथ परिवार जनों की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. यह तो सब जानते हैं कि सोनम अपनी फैमिली से कितना प्यार करती हैं. लेकिन, उनका उनकी बहन के रिया कपूर (Rhea Kapoor) के लिए प्यार किसी से छुपा नही है. एक्ट्रेस अक्शर रिया के साथ स्पॉट की जाती हैं.  साथ ही, अब सोनम कपूर आहूजा बहन रिया कपूर के साथ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए तैयार हैं और कपूर सिस्टर्स वेकेशन के लिए गोवा रवाना हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिया के साथ एक तस्वीर शेयर की और इस बात का खुलासा किया. 

दरअसल, सोनम कपूर आहूजा द्वारा फ्लाइट से रिया कपूर के साथ शेयर की गई नई फोटो में, दोनों बहनों के चेहरे पर सुंदर मुस्कान देखी जा सकती है. दिलचस्प बात यह है कि वे गोवा में मस्ती करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 

publive-image

एक्ट्रेस सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस अगली बार फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आने वाली हैं. बता दें कि, वह फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी हैं. जिनमें सावरिया (Sawariya), दिल्ली 6 (Delhi 6), नीरजा (Neerja), पैड मैन (Padman), वीरे दी वेडिंग (Veere Di wedding), और संजू (Sanju) जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें - Viral Video: बेटे के सामने भी नहीं शरमाए करीना और सैफ, कर दी ऐसी हरकत 

वहीं दूसरी तरफ, रिया कपूर की बात करें तो वह एक पॉपुलर फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने आयशा (Ayesha), खूबसूरत (Khoobsurat) और वीरे दी वेडिंग (Veere Di wedding) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. उन्होंने 2021 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बुलानी (Karan Bulani) से शादी की थी. 

sonam kapoor ahuja rhea kapoor jet off to goa sonam kapoor ahuja kareena kapoor khan news goa bound Goa Rhea Kapoor Sonam Kapoor news nation bollywood news bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment