सोना महापात्रा ने निकिता तोमर की हत्या पर समाज और पुलिस से पूछा ये सवाल

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, भूमि पेडनेकर, स्वरा भास्कर, उर्मिला मांतोडकर, मीरा चोपड़ा, पायल घोष और कुछ अन्य लोगों ने भी इस घटना पर दुख और शोक व्यक्त किया है. अभिनेता रणवीर शौरी और गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Sona Mahapatra

सोना महापात्रा ने निकिता तोमर की हत्या पर दी प्रतिक्रिया( Photo Credit : IANS)

गायिका सोना महापात्रा ने हरियाणा में एक कॉलेज की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या करने की चौंकाने वाली घटना पर गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी तौसीफ उसे महीनों से परेशान कर रहा था, जिसे उसने गोली मार दी और निकिता ने दम तोड़ दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मुंगेर कांड पर शिवसेना का BJP पर तंज, पूछा- चुप क्यों हैं खोखले हिंदुत्ववादी

इस पर सोना ने अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट किया, "हर कोई जो महिलाओं से 'ऐसी प्रक्रिया का पालन करने' के लिए कहता रहता है, 'पुलिस में शिकायत दर्ज कराओ', उन्हें शर्मिदा करो, कृपया नोट कर लीजिए. निकिता तोमर ने वह सब किया. क्या इससे उसे मदद मिली?"

publive-image

यह भी पढ़ें : 'आत्मनिर्भर' भारतीय सेना ने तैयार किया अपना मोबाइल मैसेजिंग एप

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, भूमि पेडनेकर, स्वरा भास्कर, उर्मिला मांतोडकर, मीरा चोपड़ा, पायल घोष और कुछ अन्य लोगों ने भी इस घटना पर दुख और शोक व्यक्त किया है. अभिनेता रणवीर शौरी और गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है.

Source : IANS

Sona Mahapatra murder of Nikita Tomar सोना महापात्रा Nikita Tomar बॉलीवुड सिंगर Bollywood Singer निकिता तोमर
      
Advertisment