/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/13/alia-bhatt-rewiews-mrs-chatterji-vrs-norway-4-71.jpg)
Blind First Look( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) काफी समय से बड़े पर्दे से दूर थीं. साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायू को जन्म दिया था, जिसके बाद से एक्ट्रेस अपने मदरहुड फेस को एंजॉय कर रही थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि, सोनम कपूर जल्द ही बड़ें पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. बता दें कि, फिल्ममेकर शोम मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म 'ब्लाइंड' का पहला लुक शेयर किया है. सोनम के फिल्म ब्लाइंड से इस पहले लुक को देख फैंस काफी एक्साइटेंड हो गए हैं.
आपको बता दें कि, निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनम के फैंस को उनकी फिल्म 'ब्लाइंड' की एक झलक दी. शोम मखीजा ने तस्वीरों का एक सेट शेयर किया, तस्वीरों में से एक में, सोनम शूट प्रौक्टिस के दौरान बंदूक लेकर दिखाई दे रही हैं. शोम ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#BLIND #BlindTheMoive की दुनिया में एक झलक.'
जैसे ही, फोटोज इंटरनेट पर आउट हुई हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई. एक फैन ने लिखा, 'वेलकम बैक! एक धमाके के साथ वापस! ब्लाइंड इट इज देन', एक अन्य फैन ने लिखा, 'इतना उत्साहित.' एक अन्य फैन ने लिखा , 'रानी सोनम कपूर को तीन साल बाद पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता. शोम, मुझे पता है कि यह फिल्म देखने वालों के लिए एक ट्रीट होगी. ब्लाइंड के निर्माण में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं.'
यह भी पढ़ें - Salman Khan Security: धमकियों के बीच बढ़ाई गई Salman Khan की सुरक्षा, मिलने वालों को जमा करना पड़ेगा आधार कार्ड
फिल्म 'ब्लाइंड' के बारे में बात करें तो, इस फिल्म में सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले हैं. 'ब्लाइंड' इसी नाम की 2011 की कोरियाई फिल्म का रीमेक है और एक सीरियल किलर की तलाश में एक अंधे पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है.
सोमन कपूर को आखिरी बार 2019 की फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में दुलकर सलमान और अंगद बेदी के साथ देखा गया था. बता दें कि, एक्ट्रेस लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.