/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/25/kunalkhemubirthday-17.jpg)
सोहा अली खान ने कुणाल खेमू को किया बर्थडे विश( Photo Credit : फोटो- @sakpataudi Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) के साथ तस्वीर शेयर करते हुए विश किया
सोहा अली खान ने कुणाल खेमू को किया बर्थडे विश( Photo Credit : फोटो- @sakpataudi Instagarm)
Happy Birthday Kunal Kemmu: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) आज (25 मई) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) के साथ तस्वीर शेयर करते हुए विश किया है. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) फिल्म राजा हिन्दुस्तानी, ज़ख्म समेत कई फिल्मों में नजर आए थे. वहीं लीड एक्टर के तौर पर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने साल 2005 में फिल्म कलयुग से डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें: नेहा शर्मा का आपने नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज, देखें Viral Video
View this post on InstagramHappy birthday @khemster2 For better or worse there’s no one I’d rather be locked down with ❤️
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
View this post on InstagramFreestyling through the lockdown @khemster2 🕺🏿
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बेटी इनाया और कुणाल खेमू के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Happy birthday kunal For better or worse there’s no one I’d rather be locked down with.'
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतु' ने मचाई धूम, GhoomketuOnZEE5 ट्विटर पर Top Trend
बता दें कि फिल्म कलयुग में कुणाल खेमू ने अपने जबरदस्त अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. 25 मई, 1983 को श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में जन्में कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) के दादा मोती लाल खेमू कश्मीरी प्लेराइटर थे और साहित्य में योगदान के लिए उन्हें साहित्य अकादमी और पद्मश्री से भी नवाजा गया था. कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने बहुत ही कम उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था. कुणाल दूरदर्शन के कार्यक्रम 'गुल गुलशन' में भी नजर आए थे. फिल्म कलयुग के बाद कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) फिल्म ट्रेफिक सिग्नल, गोलमाल, ढोल, गो गोवा गॉन, भाग जॉनी, पोस्टर बॉएज, सिंबा, कलंक और मलंग जैसी फिल्मों में नजर आए.
Source : News Nation Bureau