Advertisment

सोहा अली खान की बेटी इनाया ने किया गायत्री मंत्र का उच्चारण, देखें थ्रोबैक Video

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी समीषा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी बिटिया समीषा एक घायल पक्षी के लिए गायत्री मंत्र गाती नजर आ रही थी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
soha daughter1

सोहा अली खान की बेटी इनाया ने किया गायत्री मंत्र का उच्चारण( Photo Credit : फोटो- @sakpataudi Instagram)

Advertisment

आम लोग हों या बॉलीवुड सेलेब्स सभी अपनी बच्चों को अच्छी बातें सिखाते हैं. हाल ही में सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया (Inaaya Naumi Kemmu) का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) गाती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया बेहद क्यूट लग रही हैं. इस वीडियो को साल 2019 में उनके पिता कुणाल खेमू ने शेयर किया था. इनाया (Inaaya Naumi Kemmu) ने भाई दूज के मौके पर गायत्री मंत्र गाया था. 

यह भी पढ़ें: Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति से ओत-प्रोत ये 5 बॉलीवुड फिल्में

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

वीडियो में कुणाल खेमू और सोहा अली खान की छोटी सी बेटी इनाया ने बिना कोई शब्द भूले पूरा गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) गाती हैं. जिसे देखकर फैंस इनाया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में कुणाल की बहन आरती करते हुए गायत्री मंत्र का उच्चारण करती हैं जिसे देख कर इनाया भी गायत्री मंत्र का उच्चारण करने लगती हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

बता दें कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी समीषा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी बिटिया समीषा एक घायल पक्षी के लिए गायत्री मंत्र गाती नजर आ रही थी. वीडियो को देखकर फैंस ने समीषा की खूब तारीफ की थी. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के बारे में बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ समय-समय पर अपने परिवार की झलकियां शेयर करती रहती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने वेब सीरीज 'कौन बनेगा शिखरवती' से एक बार फिर वापसी की है. एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया कि वह अब 6 साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करना चाहती हैं क्योंकि अब वह एक मां और एक अभिनेता, दोनों की भूमिका बखूबी निभा सकती हैं

Source : News Nation Bureau

Inaaya kemmu soha ali khan daughter # Soha Ali Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment