Sushant Singh Rajput को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Photo Credit: फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)
नई दिल्ली:
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज जन्म आज ही के दिन हुआ था. इस खास मौके पर फैंस और सुशांत के घर वाले उन्हें याद करते हुए अपने यादों के पिटारे से तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको सुशांत के मेहनत भी दिखेगी जो वो अपनी फिल्मों के किरदार निभाने के लिए करते थे. सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था.
यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे को अपनी ही कजिन से मिला धोखा, फिर भी खुशी से कर रहीं प्रमोशन
View this post on Instagram
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh kirti) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या सुंदर संकलन है. भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हम आपके सभी सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे सुशांत, आपकी विरासत जीवित रहेगी. प्रो टीम को धन्यवाद, आप लोगों ने अविश्वसनीय काम किया है.'
वीडियो की बात करें तो 18 सेकेंड के इस वीडियो में सुशांत का अलग-अलग रूप दिखाया गया है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh kirti) अक्सर ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सुशांत को याद करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बर्थडे पर उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी उन्हें याद किया है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों जिम में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही रिया ने सुशांत के साथ एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए. सुशांत के मौत की गुत्थी अबतक अनसुलझी है.