इस समय होगा सिंगर KK का अंतिम संस्कार, शामिल होंगी ये हस्तियां

पॉपुलर सिंगर केके (KK death) की मौत से फैंस और परिवार का है बुरा हाल, इस समय होगा गायक का अंतिम संस्कार.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
singer kk

KK ( Photo Credit : Social Media)

एंटरटेनमेंट जगत को मानो किसी की नजर लग गई हो, एक के बाद एक सितारे इस दुनिया को हमेशा- हमेशा के लिए अलविदा कहते जा रहे हैं. हाल ही में पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से लोग उभरे भी नहीं थे कि बॉलीवुड के जाने माने सिंगर केके (KK death) की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है. उनका पूरा परिवार और फैंस बहुत ही परेशान हैं. उनका रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है. वहीं गायक (KK death) के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा ने लोगों को चौंका दिया है. रिपोर्ट में सामने आया है कि अगर उनको सही समय पर CPR दे दिया जाता तो वो शायद आज हमारे बीच होते. 

Advertisment

यह भी जानिए -  अस्थि विसर्जन के दौरान सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का हुआ ये हाल, देखें वीडियो नहीं रुकेगा आंसू

आपको बता दें, रिपोर्ट्स से ये भी पता चला कि उनकी (KK death)'धमनी में छोटे-छोटे ब्लॉकेज थे, उत्साहित होने की वजह से उनका ब्लड सर्कुलेशन रुक गया था. वहीं गायक का अंतिम संस्कार 1 बजे वर्सोवा श्मशान में किया जाएगा, जिसमें परिवार के लोगों के साथ- साथ कई बड़ी हस्तिया भी शामिल होंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, 'प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक (KK death) की  मौत हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई. उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी. जांच में ये भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं.

kk death reason kk KK Last Rites Live kk death news KK Best Songs kk death reasons kk death place
      
Advertisment