Advertisment

अस्थि विसर्जन के दौरान सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का हुआ ये हाल, Video देखे नहीं रुकेंगे आंसू

सिद्धू मूसेवाला (Punjab Singer Sidhu Moosewala News) के परिवार की ऐसी हालत देखखर फैंस हुए परेशान.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
sidhu

Sidhu Moosewala( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjab Singer Sidhu Moosewala News) की मौत ने हर झकझोर के रख दिया है. इस घटना पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहा है. उनके परिवार के लोग और फैंस इस घटना से पूरी तरह से बिखर गए हैं. वाकई यह बहुत ही चौंकाने वाली घटना थी, जिसने हर किसी को अंदर तक हिला दिया है. सोशल मीडिया पर अब गायक के अस्थि विसर्जन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,

जिसमें उनके माता पिता एक साथ बेटे का अस्थि विसर्जन करते हुए नजर आ रहे हैं. आखिरी विदाई देते वक्त उनकी मां की हालत बहुद ज्यादा खराब हो गई थी. वो अस्थि विसर्जन के दौरान बेहोश तक हो गई थी. गायक के परिवार का हाल देखखर हर कोई स्तब्ध है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SIDHU MOOSE WALA (@sidhu_revolutionerzz)

यह भी जानिए- फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में राज कपूर को इस डायरेक्टर ने जड़ दिया था थप्पड़

आपको बता दें, वीडियो में मूसेवाला (Sidhu Moosewala News) का परिवार और लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. वीडियो में गले में बेटे की अस्थियां डाले पिता बलकौर सिंह बिलख-बिलखकर रोते दिख रहे हैं तो वहीं साथ में चल रह मां बेसुध नज़र आ रही हैं.  सोशल मीडिया पर ये फोटोज़ और तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद किसी के जस्बात थम नहीं पा रहे हैं. हर किसी की आंखे नम हैं. गायक के (Sidhu Moosewala News) माता पिता की ऐसी हालत देखने के बाद उनके फैंस उनपर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. लोग भगवान से उनको सांत्वना देने की प्रार्थना कर रहे हैं. 

sidhu moosewala dead Sidhu Moosewala Asthi Visarjan Video Entertainment Hindi News Sidhu Moosewala Sidhu Moosewala Asthi Visarjan Photos Entertainment News Today sidhu moosewala news latest entertainment Sidhu Moosewala murder entertainment world
Advertisment
Advertisment
Advertisment