/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/20/article-7-13.jpg)
Tamara( Photo Credit : Social Media)
फादर्स डे (Fathers Day) हर बच्चों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन को लोग बड़े ही धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं. वहीं फादर्स डे (Fathers Day) पर बॉलीवुड सितारों ने अपने पिता को स्पेशल पोस्ट के जरिए विश किया है, जिसमें से एक दिवंगत सिंगर केके (KK) की बेटी तमारा (Tamara) भी हैं, जिनके पिता की मौत को अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने पिता के लिए अपने जज्बात को शेयर किया है. तमारा ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनकी तस्वीरों को देख लोग काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं. तमारा ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के नोट और तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके भाई नकुल और मां ज्योति भी शामिल हैं.
यह भी जानिए - लड़कियों के बीच इस हालत में पाए गए सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खान
तमारा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं आपको खोने का दर्द 100 बार सह सकती हूं, अगर आप एक सेकेंड के लिए भी मेरे पास मेरे पिता के रूप में आ जाए. पिताजी के बिना जीवन अंधेरा है. आप सबसे प्यारे पिता थे, जो घर आने के हमें प्यार करते थे. मुझे आपकी याद आती है, मुझे आपको साथ खाने की याद आती है, मुझे हमारे हंसी और रसोई में कि हुई बातों की याद आती है, मुझे आपको अपना संगीत और थोड़ा आवाज नोट विचार दिखाने की याद आती है, मुझे आपकी प्रतिक्रिया याद आती है पिताजी मुझे आपका हाथ पकड़ने की याद आती है.'
तमारा ने आगे कहा कि 'आप वह वास्तविकता थे जिसकी इस दुनिया को आवश्यकता थी और अब जब आप चले गए हैं, तो इसमें से कोई भी वास्तविक नहीं है. लेकिन आपके बिना शर्त प्यार ने अनजाने में हमें कुछ इस तरह से संभालने के लिए तैयार किया है. आपका प्यार हमारी ताकत है.'