सिंगर KK की बेटी ने कहा - आपका प्यार हमारी ताकत है

फादर्स डे (Fathers Day) हर बच्चों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन को लोग बड़े ही धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं. वहीं फादर्स डे (Fathers Day) पर बॉलीवुड सितारों ने अपने पिता को स्पेशल पोस्ट के जरिए विश किया है, जिसमें से एक दिवंगत सिंगर केके (KK) की बेटी तमारा (Tamara) भी हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article  7

Tamara( Photo Credit : Social Media)

फादर्स डे (Fathers Day) हर बच्चों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन को लोग बड़े ही धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं. वहीं फादर्स डे (Fathers Day) पर बॉलीवुड सितारों ने अपने पिता को स्पेशल पोस्ट के जरिए विश किया है, जिसमें से एक दिवंगत सिंगर केके (KK) की बेटी तमारा (Tamara) भी हैं, जिनके पिता की मौत को अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने पिता के लिए अपने जज्बात को शेयर किया है. तमारा ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनकी तस्वीरों को देख लोग काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं. तमारा ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के नोट और तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके भाई नकुल और मां ज्योति भी शामिल हैं.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taamara (@taamara.k24)

यह भी जानिए -  लड़कियों के बीच इस हालत में पाए गए सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खा

तमारा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं आपको खोने का दर्द 100 बार सह सकती हूं, अगर आप एक सेकेंड के लिए भी मेरे पास मेरे पिता के रूप में आ जाए. पिताजी के बिना जीवन अंधेरा है. आप सबसे प्यारे पिता थे, जो घर आने के हमें प्यार करते थे. मुझे आपकी याद आती है, मुझे आपको साथ खाने की याद आती है, मुझे हमारे हंसी और रसोई में कि हुई बातों की याद आती है, मुझे आपको अपना संगीत और थोड़ा आवाज नोट विचार दिखाने की याद आती है, मुझे आपकी प्रतिक्रिया याद आती है पिताजी मुझे आपका हाथ पकड़ने की याद आती है.'

तमारा ने आगे कहा कि 'आप वह वास्तविकता थे जिसकी इस दुनिया को आवश्यकता थी और अब जब आप चले गए हैं, तो इसमें से कोई भी वास्तविक नहीं है. लेकिन आपके बिना शर्त प्यार ने अनजाने में हमें कुछ इस तरह से संभालने के लिए तैयार किया है. आपका प्यार हमारी ताकत है.'

Late Singer KK Entertainment News Latest singer KK passes away Entertainment News in Hindi Entertainment News Entertainment News Today singer kk entertainment news update national Entertainment news Entertainment New latest entertainment news Fathers Day
      
Advertisment