Rejected big film : Diljit Dosanjh ने उसूलों के लिए करियर की भी नहीं की परवाह, लिया ये कठिन फैसला

सिंगिंग और फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में रहते है. इंटरव्यू में भी उनका काफी कैजुअल और मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलता है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
diljit dosanjh

Diljit Dosanjh rejected big movie( Photo Credit : Social Media)

Diljit Dosanjh rejected big film : सिंगिंग और फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में रहते है. इंटरव्यू में भी उनका काफी कैजुअल और मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलता है. उन्होंने अपने करियर में दौलत के साथ-साथ खूब शोहरत भी कमाई है. लेकिन आपको बता दें कि एक्टर को पैसों के लिए काम करना पसंद नहीं है. यहां तक कि वो उसूलों के लिए अपने करियर को भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में उन्होंने एक बड़ी फिल्म को करने से मना कर दिया है. जिस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही किया है. जो इस समय चर्चा में आ गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Yash की इन फिल्मों ने उन्हें दिलाया 'KGF', फिर बन गए दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार

जिंदगी इंज्वॉय करना चाहते हैं दिलजीत

दिलजीत एक पोर्टल के साथ बातचीत में कहते हैं कि वह गुरूर के लिए जीते हैं. सिंगिंग और एक्टिंग कर वो बहुत खुश हैं, जिसमें वो बेस्ट हैं. दिलजीत ने कहा कि अगर उन्हें पैसे की परवाह होती तो वह हर साल और फिल्में, ज्यादा मैरिज शो, 4-5 पंजाबी फिल्में करते. हालांकि, वह कभी पैसे के पीछे नहीं भागे. सिंगर बताते हैं, वो बचपन से ही फेमस होना चाहते थे. इतने फेमस, जिसकी कोई सीमा नहीं है. वो सिर्फ अच्छा काम करना चाहते हैं और अपनी जिंदगी इंज्वॉय करना चाहते हैं. वह जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे खुश है और भगवान के आभारी हैं.

यह भी पढ़ें- इन एक्ट्रेसेस ने जाति-धर्म की सीमा से पार जाकर पाया प्यार

बड़े प्रोजेक्ट को करने से किया मना

सिंगर आगे खुलासा करते हैं कि वह फिलहाल इम्तियाज अली के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में एक बड़ी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है. उनका कहना है कि वह फिल्में पैसों के लिए नहीं करते. बल्कि तब करते हैं, जब सबजेक्ट उन्हें पसंद हो. वो बताते हैं कि वह शो करते हैं, गाने बनाते हैं और हर साल एक एल्बम जारी करते हैं. अगर वह केवल एक अभिनेता होते, तो उन्होंने और भी फिल्में की होती. यदि वह केवल एक गायक होते, तो उन्होंने और भी कई गाने किए होते. लेकिन वो (Diljit Dosanjh) दोनों एक साथ कर रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • दिलजीत दोसांझ को पैसे की नहीं है परवाह
  • अच्छा काम कर जिंदगी इंज्वॉय करना चाहते हैं सिंगर
  • हाल ही में बड़ी फिल्म को करने से किया मना
diljit dosanjh new song diljit dosanjh new movie diljit dosanjh songs bollywood diljit dosanjh movies Bollywood News Diljit Dosanjh
      
Advertisment