Mission Majnu special screening : फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे ये सितारे, लेकिन Sid-Kiara ने लूटी सारी महफिल

'मिशन मजनू' (Mission Majnu) की रिलीज में अब केवल दो दिन का समय रह गया है. फिल्म 19 जनवरी, 2023 को पर्दे पर रिलीज (Mission Majnu release date) की जाएगी.

'मिशन मजनू' (Mission Majnu) की रिलीज में अब केवल दो दिन का समय रह गया है. फिल्म 19 जनवरी, 2023 को पर्दे पर रिलीज (Mission Majnu release date) की जाएगी.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
sidharth malhotra kiara advani at mission majnu special screening

Mission Majnu special screening( Photo Credit : Social Media)

Mission Majnu special screening : 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) की रिलीज में अब केवल दो दिन का समय रह गया है. फिल्म 19 जनवरी, 2023 को पर्दे पर रिलीज (Mission Majnu release date) की जाएगी. जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देने वाली है. रिलीज से पहले हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कई सितारों ने शिरकत की. लेकिन इस दौरान सबका ध्यान सिद्धार्थ और कियारा (Sidharth Malhotra Kiara Advani) ने आकर्षित किया. स्क्रीनिंग में पहुंचे सेलेब्स के लुक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

Advertisment

सबसे पहले बात फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली रश्मिका मंदाना की, जिन्होंने स्क्रीनिंग के लिए कैजुअल लुक स्टाइल किया. उन्होंने डेनिम ब्रालेट के साथ पैंट और पोनी स्टाइल कर काफी कूल लुक लिया हुआ था. जिसमें वो पैपराजी को पोज देती दिखाई दी.

वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा इवेंट में मल्टीकलर शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और पैंट स्टाइल किए दिखे. एक्टर इस लुक में काफी ज्यादा स्मार्ट लग रहे थे. अब उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी की बात कर लें, तो उन्होंने इवेंट के लिए ऑल व्हाइट लुक स्टाइल किया था. एक्ट्रेस व्हाइट कॉर्सेट टॉप के साथ मैचिंग पैंट कैरी किए दिखी. साथ ही उन्होंने गोल्डन बैग कैरी किया था. दोनों के चेहरे पर इस दौरान बड़ी सी स्माइल दिखी. दोनों लोगों को काफी 'क्यूट' लगे. 

नोरा फतेही भी स्क्रीनिंग में पहुंची. उन्होंने अपना लुक सबसे अलग रखते हुए व्हाइट सूट स्टाइल किया. उन पर एथनिक लुक काफी ज्यादा जच रहा था. एक्ट्रेस के सिंपल लुक की लोगों ने तारीफ की. 

बिग बॉस से हाल ही में एलिमिनेट हुए साजिद खान भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, जैकेट और डेनिम जीन्स में अपना लुक काफी कैजुअल रहा.

यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra- Kiara Advani की वेडिंग डेट हुई रिवील, जानें वेन्यू और और प्री-वेडिंग फंक्शन की पूरी डिटेल

इन कलाकारों के अलावा स्क्रीनिंग इवेंट (Mission Majnu special screening) में मृणाल ठाकुर, रिया चक्रवर्ती, मनीष मल्होत्रा, किम शर्मा, किरण जुनेजा, रमेश सिप्पी भी पहुंचे. उनकी तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • 'मिशन मजनू' की रखी गई थी स्पेशल स्क्रीनिंग
  • इवेंट में पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे
  • लेकिन सिद्धार्थ-कियारा से नहीं हटी किसी की नजर
Mission Majnu special screening mission majnu premiere Rashmika Mandanna mission majnu release Sidharth Malhotra Mission Majnu Kiara advani bollywood Bollywood News
Advertisment