/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/25/kiara-advani-0-39-sidhartha-malhotra-15.jpg)
Kiara Advani, Sidharth Malhotra( Photo Credit : Social Media)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में एक अवार्ड शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए. दरअसल, उन्होंने इस मंच पर अपनी प्यारी वाइफ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पर प्यार बरसाया. यही वजह है कि वो सोशल मीडिया पर लगातार छाए हुए हैं. हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है. हुआ यूं कि एक्टर ने बेस्ट स्टाइल आइकन के लिए अवार्ड जीता, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी के नाम किया. शादी के बाद ये उनका दूसरा अवार्ड है.
इसे लेते हुए उन्होंने कहा कि, 'यह मेरा दूसरा अवॉर्ड है जिसमें पहला एक्टिंग के लिए था और दूसरा वाला स्टाइल के लिए.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मेरी वाइफ काफी खुश होगी. क्योंकि उसके पास एक अच्छा एक्टर है जो काफी ज्यादा स्टाइलिश भी है.' हालांकि यह सब उन्होंने मजाकिया अंदाज में बोला.
EXCLUSIVE Video: @SidMalhotra won the 'Most Stylish Actor' (Male) & dedicated the award to his wife Kiara Advani and all the stylists and designers associated worked with him at Bollywood Hungama Style Icons Awards 2023 😍🙌🫶👏👏💥#SidharthMalhotra#BHStyleIcons23pic.twitter.com/KLeX4ulrAy
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) March 24, 2023
कियारा की प्रतिक्रिया -
आपको बता दें कि कियारा ने तुरंत अपने लव वन की स्पीच पर अपना रिएक्शन साझा किया. एक्ट्रेस ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि सिड उस मंच पर नजर आ रहे हैं, जहां उन्होंने कियारा की तारीफ की थी. वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'इस शख्स के पास मेरा पूरा दिल है.' एक्ट्रेस की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इवेंट में सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर के ब्लेजर में ग्रे प्रिंटेड शर्ट और पैंट वियर किया था. एक्टर का लुक काफी शानदार लग रहा था. जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. इस कपल ने 12 फरवरी को भव्य रिसेप्शन आयोजित किया था, जिसमें कई सारे बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : Sukesh Chandrasekhar Letter : ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखा खत, अपने जन्मदिन पर कहा - लव यू माइ बेबी...