Kiara Advani Post : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी करने वाले हैं सीक्रेट मैरिज, खुद दिया सिग्नल

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani) और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra) की जोड़ी फैंस की पसंददीदा जोड़ी में से एक है, जिनका प्यार अब लोगों को खुलेआम नजर आने लगा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
24935

Siddharth Malhotra and Kiara Advani ( Photo Credit : Social Media)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani) और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra) की जोड़ी फैंस की पसंददीदा जोड़ी में से एक है, जिनका प्यार अब लोगों को खुलेआम नजर आने लगा है. अक्सर दोनों पार्टियों में एक साथ देखे जाते हैं. हाल ही में, अफवाहें उड़ी हैं कि दोनों अगले साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि यह पुष्टि उन्होंने नहीं की है. लेकिन आज कियारा ने एक पोस्ट साझा करके अपने फैंस को संकट में डाल दिया है. उनकी पोस्ट को देखकर लोगों को लग रहा है कि कपल जल्द ही शादी की घोषणा करने वाला है.  

Advertisment

वीडियो में कियारा (Kiara Advani Post) मुस्कुराती और शरमाती हुईं नजर आ रही हैं, क्योंकि उनके बाल हवा में उड़ रहे हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को कैप्शन दिया है कि, 'इसे लंबे समय तक गुप्त नहीं रख सकती! जल्द ही घोषणा कर रही हूं... देखते रहिए... 2 दिसंबर. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनसे कमेंट्स के जरिए अपने मन के सवाल को पूछ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

यह भी पढ़ें : MS Dhoni : पत्नी साक्षी और हार्दिक पांड्या संग पार्टी करते नजर आए धोनी, वायरल हुआ वीडिया...

आपको बता दें कि जैसे ही उन्होंने वीडियो पोस्ट किया उनके एक फैंस ने लिखा, 'प्री-वेडिंग शूट है क्या?', जबकि दूसरे ने कहा, 'वो शादी कर रही है या क्या?'. एक अन्य ने लिखा, 'मुझे लगता है कि यह शादी की घोषणा है'. एक सोशल मीडिया यूजर ने सिद्धार्थ को पोस्ट में टैग किया और कहा कि उनका रिश्ता अब एक खुला रहस्य है. यूजर ने लिखा, '@kiaraaliaadvani हैंडसम @sidmalhotra के साथ शादी की उम्मीद कर रही हैं.' 'आपकी और सिड की शादी...ये तो पहले से ही पूरे देश को पता चल गया है कोई दूसरा सीक्रेट बताना.' कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​कथित तौर पर पिछले साल शेरशाह के सेट पर प्यार में पड़ गए थे, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कभी अकेला नहीं छोड़ा चाहे वो कैसा भी मौका हो. वहीं आज कियारा की पोस्ट ने और भी ज्यादा सनसनी मचा दी है. 

Bollywood News in Hindi Entertainment News Latest Entertainment News in Hindi Entertainment News Today Sidharth Malhotra Kiara advani Bollywood News kiara
      
Advertisment