/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/06/image-2-1-1-69.jpg)
Sidharth Malhotra-Kiara Advani( Photo Credit : social media)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) और कियारा आडवाणी आखिरकार कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनके 3 दिवसीय शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. इसी बीच शादी से पहले हुए संगीत नाइट के कुछ वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं. सिद्धार्थ और कियारा के हल्दी, मेहंदी का फंक्शन आज होगा. कल शाहिद कपूर, (Shahid Kapoor) मीरा राजपूत सिड-कियारा और अन्य सेलेब्स शादी के लिए जैसलमेर पहुंचे. वहीं आज, जूही चावला भी कपल की शादी के लिए जैसलमेर पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
जूही चावला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फ्लाइट से अपनी एक झलक साझा की. हालांकि फोटो में उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. एक्ट्रेस बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए जूही ने लिखा #सिड कियारा. जूही चावला कियारा के पिता की बचपन की दोस्त हैं. सोशल मीडिया स्टार विथ जेनिस पर, कियारा ने एक बार खुलासा किया, "मेरे माता-पिता कुछ अभिनेताओं के बचपन के दोस्त हैं, मैं कभी मिली भी नहीं थी... जूही आंटी (जूही चावला) को छोड़कर, जो मेरे पिता की बचपन की दोस्त हैं."
कियारा के पापा की दोस्त है जूही
कियारा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि जूही चावला एक बड़ी फिल्म स्टार हैं और वे जन्मदिन की पार्टियों में मिलते थे. “हम जन्मदिन की पार्टियों में मिलते थे. मैं उनके बच्चों के साथ डांस और कोरियोग्राफी करती रहूंगी.''सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की संगीत नाइट से कुछ वीडियोज फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. संगीत कल रात 11 बजे शुरू हुआ और सुबह करीब चार बजे तक चला. " कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवारों ने अभिनेताओं के लोकप्रिय चार्टबस्टर्स पर दो अलग-अलग प्रदर्शन दिए, और कपल ने उन्हें मंच पर शामिल किया.
38वें जन्मदिन पर दी थी जानकारी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) पहली बार 2018 में मिले थे. कॉफी विद करण 7 के दौरान, कियारा ने शेयर किया, “हमने लस्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी में बात करना शुरू किया. हम अचानक से मिले. मैं उस रात को कभी नहीं भूलूंगी."हालांकि सिद्धार्थ और कियारा अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, उन्होंने सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra के 38वें जन्मदिन पर जनवरी 2023 में इसे इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बना दिया. कियारा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding) ने एक फोटो साझा की, जिसमें वे एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "व्हाटचा लुकिन एट बर्थडे बॉय."