Aryan Khan : आर्यन खान के काम पर श्वेता बच्चन ने दिया रिएक्शन, वायरल हुई पोस्ट

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के काम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, जो उनके स्टेटमेंट और पोस्ट से साफ पता चल रहा है, हाल ही में उन्होंने आर्यन के लिए एक पोस्ट साझा की है.

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के काम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, जो उनके स्टेटमेंट और पोस्ट से साफ पता चल रहा है, हाल ही में उन्होंने आर्यन के लिए एक पोस्ट साझा की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
3454636

Aryan Khan ( Photo Credit : Social Media)

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के काम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, जो उनके स्टेटमेंट और पोस्ट से साफ पता चल रहा है, हाल ही में उन्होंने आर्यन के लिए एक पोस्ट साझा की है. दरअसल, गौरी ने बेटे आर्यन के नए विज्ञापन D'yavol X's से एक तस्वीर पोस्ट की और तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक दिन जाना है... ऑल द बेस्ट, @___aryan__... आपके काम को होता देख गर्व महसूस हो रहा है. @dyavol.x' उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है.  आपको बता दें कि संगीता बिजलानी ने उनके पोस्ट पर टिप्पणी की और लिखा, 'वाह शुभकामनाएं' डीन पांडे ने कहा, 'ऑल द बेस्ट @___ आर्यन___' अब  श्वेता बच्चन ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए दिल की आंखों वाला इमोजी पोस्ट किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

Advertisment

इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर भी अपना रिएक्शन देने के लिए बेकरार हो गए हैं. एक फैन ने कहा, 'मैं आर्यन के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. बेस्ट ऑफ लक.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमारे प्यारे प्रिंस को बधाई.' वहीं एक शख्स ने लिखा, 'माई आइडल.' एक और इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'प्रिंस रॉक करेंगे.' खैर, ये सारी चीजों समय आने पर पता चलेंगी कि प्रिंस रॉक करेंगे या शॉक्ड ? 

आर्यन खान वर्क फ्रंट -

आपको बता दें कि लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड के अलावा आर्यन खान अपने डेब्यू प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन अनजान लोगों के लिए, स्टार किड एक स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, जिसे उनके माता-पिता के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा नियंत्रित किया जाएगा. प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी फिलहाल गुप्त है. वहीं लेकिन आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी हुई कुछ जानकारी लोगों के साथ साझा की थी. 

यह भी पढ़ें : Aryan Khan Viral Video : बचपन में हिट फिल्म दे चुके हैं आर्यन खान, अब है राइटर बनने की तमन्ना

Source : News Nation Bureau

Bollywood Today News In Hindi Shah Rukh Khan gauri khan aryan khan gauri khan news-nation gauri khan shah rukh khan Aryan Khan bollywood today news
Advertisment