Advertisment

Aryan Khan Viral Video : बचपन में हिट फिल्म दे चुके हैं आर्यन खान, अब है राइटर बनने की तमन्ना

शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. वो भले ही फिल्मों से कम वास्ता रखते हैं. लेकिन कहीं न कहीं उनका नाम फिल्मों से जुड़ा हुआ है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
345367

Aryan Khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. वो भले ही फिल्मों से कम वास्ता रखते हैं. लेकिन कहीं न कहीं उनका नाम फिल्मों से जुड़ा हुआ है. दरअसल, किंग खान के लाडले बेटे एक लिटिल स्टार होने के बाद भी एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते हैं. वो एक राइटर बनना चाहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आर्यन की जर्नी को छोटे से वीडियो में डिफाइन कर दिया गया है. ये क्लिप फिल्म 'कभी खुशी कभी कम' के सेट की है, जिसमें आर्यन शाहरुख के बचपन की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ इस क्लिप में एक और क्लिप जोड़ी गई है, जो उनके अभी के एक विज्ञापन की है. बताते चलें कि इसके अलावा भी आर्यन अपने पिता के कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं. 

एक्टिंग से राइटर बनने का सफर -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KhanSRK (Family Noticed) (@libzsrk)

आपको बता दे कि फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम का क्लिप वायरल होने के बाद लोग उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन कुछ फैन निराश हो गए हैं. क्योंकि वो उन्हें पर्दे पर नहीं देख पा रहे हैं. बता दें कि आर्यन खान (Aryan Khan) हाल ही में एक लक्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड D'yavol X's के एड में नजर आए, जिससे उनके निर्देशन की शुरुआत भी हुई.

आर्यन खान प्रोजेक्ट -

आपको बता दें कि लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड के अलावा आर्यन खान अपने डेब्यू प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन अनजान लोगों के लिए, स्टार किड एक स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, जिसे उनके माता-पिता के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा नियंत्रित किया जाएगा. प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी फिलहाल गुप्त है. वहीं लेकिन आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी हुई कुछ जानकारी लोगों के साथ साझा की थी. 

यह भी पढ़ें : Preity Zinta : जब प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के लिए बनाए थे 120 आलू के पराठे, खुद किया खुलासा

aryan khan debut news-nation Aryan Khan Kabhi Khushi Kabhie Gham Aryan Khan acting
Advertisment
Advertisment
Advertisment