Advertisment

फिल्मों से दूर रहकर भी करोड़ों की मालकिन हैं श्वेता बच्चन, 49वे जन्मदिन पर जानें अनसुने किस्से 

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कौन नहीं जानता. साथ ही उनका परिवार भी फिल्म जगत के सबसे नामी परिवारें में से एक है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Shweta Bachchan Nanda 1

Shweta Bachchan Birthday( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कौन नहीं जानता. साथ ही उनका परिवार भी फिल्म जगत के सबसे नामी परिवारें में से एक है. आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी का जन्म 17 मार्च 1974 को महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था. एक एक्टर्स के परिवार में जन्म लेने वाली श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Birthday) अपने परिवार में सबसे अलग हैं. श्वेता के परिवार में उनके माता-पिता से लेकर उनके भाई तक सभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर हैं. लेकिन, इन सब से हटकर श्वेता ने अपने लिए एक अलग राह चुनी और यही नहीं आज श्वेता करोडों की मालकिन भी हैं. 

एक पत्रकार के साथ-साथ एक लेखक हैं श्वेता

श्वेता बच्चन नंदा डेली न्यूज एंड एनालिसिस और वोग इंडिया के लिए एक कलुमनिस्ट रही हैं और बेस्टसेलिंग नोवल पैराडाइज टावर्स की लेखिका भी रही हैं. श्वेता ने टेलीविजन विज्ञापन के लिए एक मॉडल के रूप में काम भी किया है, और 2018 में अपना खुद का फैशन लेबल, MXS लॉन्च किया था. 

बिजनेसमैन निखिल नंदा से कर चुकी हैं शादी

आपको बता दें कि, श्वेता ने 16 फरवरी 1997 को एस्कॉर्ट्स ग्रुप के बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी, जो हिंदी फिल्म अभिनेता-निर्माता राज कपूर की बेटी रितु नंदा और राजन नंदा के बेटे हैं. कपल के दो बच्चे हैं, बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्त्य नंदा. 

यह भी पढ़ें - Swara Bhaskar Wedding: स्वरा भास्कर की कव्वाली नाइट में अखिलेश यादव भी हुए शामिल, वायरल हुईं फोटोज

ससुराल छोड़ माएके में रहती हैं श्वेता बच्चन

यह तो सभी जानते हैं कि श्वेता बच्चन ने छोटी उम्र में ही बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी हो गई थी. इसके पीछे की वजह जया बच्चन की जल्दबाजी बताई जाती है. वैसे भी शादी के बाद श्वेता ने कई सालों तक परिवार को संभाला लेकिन बाद में अपनी पहचान बनाई. इनके सबके बीच वह अपने पति और ससुराल वालों के अलावा बच्चन परिवार के साथ रहने लग गईं. यही वजह है कि श्वेता को अक्सर किसी पार्टी या फंक्शन में अपने ससुराल से ज्यादा मायके वालों के साथ स्पॉट किया जाता है.

करोड़ों की मालकिन हैं श्वेता 

श्वेता बच्चन की कुल संपत्ति 15 मिलियन डॉलर है. जो भारतीय रुपये में 110 करोड़ रुपए से ज्यादा है. श्वेता बच्चन एक भारतीय पत्रकार, उद्यमी, लेखक और फैशन डिजाइनर हैं. 

Navya Naveli Nanda बॉलीवुड न्यूज Amitabh Bachchan Entertainment News news-nation shweta bachchan husband shweta bachchan net worth shweta bachchan birthday बॉलीवुड shweta bachchan photos Shweta Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment