Swara Bhaskar Wedding: स्वरा भास्कर की कव्वाली नाइट में अखिलेश यादव भी हुए शामिल, वायरल हुईं फोटोज

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद (Fahad Ahmed) इन दिनों अपनी शादी का जश्न खूब जोरों शोरों से मना रहे हैं. कर्नाटक संगीत संध्या के बाद, युगल ने अपने मेहंदी समारोह की मेजबानी की, उसके बाद हाल ही में कव्वाली नाइट आयो

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद (Fahad Ahmed) इन दिनों अपनी शादी का जश्न खूब जोरों शोरों से मना रहे हैं. कर्नाटक संगीत संध्या के बाद, युगल ने अपने मेहंदी समारोह की मेजबानी की, उसके बाद हाल ही में कव्वाली नाइट आयो

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
fhgvp f

Swara Bhaskar Wedding( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद (Fahad Ahmed) इन दिनों अपनी शादी का जश्न खूब जोरों शोरों से मना रहे हैं. कर्नाटक संगीत संध्या के बाद, युगल ने अपने मेहंदी समारोह की मेजबानी की, उसके बाद हाल ही में कव्वाली नाइट आयोजित की गई.  आपको बता दें कि, इस इवेंट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी शामिल हुए और उन्हें भी नए कपल के साथ कव्वाली नाइट एंजॉय करते हुए देखा गया. आपको बता दें कि, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके मंगेतर फहद अहमद ने अपनी शादी से पहले कव्वाली रात नाइट होस्ट की.

Advertisment

आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम पर उन्होंने म्यूजिकल ईवनिंग की तस्वीरों का एक नया सेट पोस्ट किया. स्पेशल डे के लिए एक्ट्रेस का लुक भी बेहद खूबसूरत था. स्वरा पासा, एक माँग टिक्का, मैचिंग चूड़ियाँ और डेवी मेकअप के साथ एक शाही नीले रंग का पटियाला सूट पहने नजर आ रही थीं. 

इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, "ये जो हल्का हल्का सुरूर है! कव्वाली नाइट एट #SwaadAnusaar." एक्ट्रेस ने समारोह की तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर की और लिखा "श्री @yadavakhilesh जी का #SwaadAnusaar उत्सव #QawwaliNight में स्वागत करने के लिए खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं. प्रदीप भैया के अपने नेता के साथ एक तस्वीर के सपने को पूरा करने के अवसर का उपयोग किया. मैंने अपनी पार्टी के पॉपर डैड के बारे में अपनी व्यथा भी साझा की एंड स्पोर्टिंग अखिलेश जी @theUdayB.”

यह भी पढ़ें - Alanna Panday Wedding: अनन्या पांडे ने किया होने वाले जीजू का स्वागत, वायरल हुई वीडियो

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फरवरी में फहद से शादी की घोषणा की थी. इस जोड़े ने जनवरी 2023 में अपनी शादी के कागज जमा किए थे और स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मैरिज की थी.

बॉलीवुड न्यूज swra bhasker pics Entertainment News Swara Bhasker news-nation Fahad Ahmad Akhilesh Yadav Swara Bhasker wedding news nation tv Bollywood News
Advertisment