Shruti Haasan : श्रुति हासन ने अपने पहले सॉन्ग पर की बात, शेयर किया शानदार पोस्ट

श्रुति हासन (Shruti Haasan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं, हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

श्रुति हासन (Shruti Haasan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं, हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
568797

Shruti Haasan( Photo Credit : Social Media)

एक्टिंग के अलावा श्रुति हासन (Shruti Haasan) के पास सिंगिंग की एक अच्छी स्किल है, जिसकी चर्चा अक्सर होती रहती है. हाल ही में श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर म्यूजिक से अपना गहरा जुड़ाव दिखाया है. वीडियो में उन्हें अपने द्वारा लिखे गए पहले गाने में से एक को गाते हुए दिखाया गया, जिससे उनकी यादें ताजा हो गईं. एक्ट्रेस ने व्हाई नामक गाना गाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने शुरुआत में ये गाना लिखा था, तब वो अच्छी जगह पर नहीं थीं. लेकिन अब, वो एक खुशहाल जगह से इसे दोबारा देख रही हैं.

Advertisment

श्रुति हासन पोस्ट -

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ये भी लिखा है, 'मैंने इसे तब लिखा था जब मैं बीस साल की थी... ये उन गानों में से एक था जो मुझे पसंद था लेकिन इसने मुझे थोड़ा बेवकूफी भरा महसूस कराया इसलिए मैंने कभी इसे दोबारा देखने के बारे में भी नहीं सोचा... समय के साथ मैंने इसका सम्मान करना सीख लिया है और मेरी सभी भावनाओं का सम्मान करें और उन्हें वो स्थान और जगह दें जिसकी वे हकदार हैं.. बीस साल की उम्र में मेरा दिल टूट गया था और मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं कितनी बेवकूफ हूं और मैं आपको बता दूं कि कुछ समय तक चीजें नहीं बदलीं.'

इसके अलावा श्रुति ने शेयर किया कि ये उनके पहले ईपी पर था जिसे उन्होंने रिलीज किया था, हालांकि तब इसका नाम व्हाई नहीं बल्कि तमीज था, क्योंकि इसकी शुरुआत में तमिल कविता की कुछ पंक्तियां थीं. और उस कविता के राइटर कोई और नहीं बल्कि उनके पिता कमल हासन (Kamal Haasan) ही थे. एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

यह भी पढ़ें : Film Hey Ram : फिल्म करने की शाहरुख खान ने नहीं ली थी फीस, कमल हासन के खुलासे ने किया हैरान

Kamal Haasan Shruti Haasan shruthi kamal shruti song Hrithik Roshan
Advertisment