Film Hey Ram : फिल्म करने की शाहरुख खान ने नहीं ली थी फीस, कमल हासन के खुलासे ने किया हैरान

कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'हे राम' को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं, जो थोड़ी हैरान करने वाली हैं.

कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'हे राम' को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं, जो थोड़ी हैरान करने वाली हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
453456

Kamal Haasan( Photo Credit : Social Media)

Kamal Haasan On Shah Rukh Khan : कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'हे राम' (Hey Ram) एक ऐसी फिल्म थी जो रिलीज होने के साथ विवादों में घिर गई थी, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म की काफी सराहना हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद भी काफी लोगों के फेवरेट लिस्ट में है. और आज भी इसे एक क्लासिक के रूप में याद किया जाता है, जिसने भी ये फिल्म देखी, वो इस बात की पुष्टि कर सकता है कि फिल्म में शाहरुख खान ( (Shah Rukh Khan) का कैमियो हर मायने में यादगार था. लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने एक पैसा भी नहीं लिया था, जबकि उनका करियर पीक पर था.

Advertisment

कमल हासन का खुलासा - 

शाहरुख खान ने 'हे राम' में अमजद अली खान की भूमिका निभाई थी. इस भूमिका के लिए एक प्रतिभाशाली एक्टर की जरूरत थी. इसलिए जब उनसे इसके लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बिना पैसे मांगे इसे ले लिया. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के लीड एक्टर, निर्देशक, लेखक और निर्माता कमल हासन ने किया है.

कमल ने खुलासा करते हुए कहा कि 'पठान एक्टर ने पैसे नहीं मांगे क्योंकि उन्हें पता था कि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा हो गया है. उन्होंने आगे खुलासा किया कि लोग शाहरुख को केवल व्यावसायिक सोच वाले और बिजनेसमैन के रूप में सोचते हैं, लेकिन वो उससे कहीं ज्यादा हैं. कमल ने बताया कि शाहरुख ने ये कहकर फिल्म की कि वो सिर्फ इसका हिस्सा बनना चाहते थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि लोगों के लिए इस पर विश्वास करना मुश्किल होगा, लेकिन यह सच है.'

यह भी पढ़ें : Tum Kya Mile Song Out : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना हुआ रिलीज, पहाड़ों के बीच दिखा रोमांस का तड़का

Shah Rukh Khan Kamal Haasan Hey Ram hey ram news bollwood news
Advertisment