logo-image

'दृश्यम' फेम श्रिया सरन ने एक साल बाद शेयर की खुशखबरी, देखें Video

फिल्म 'दृश्यम' फेम श्रिया सरन (Shriya Saran) ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है

Updated on: 13 Oct 2021, 05:54 PM

highlights

  • श्रिया सरन ने बेटी के साथ शेयर किया वीडियो
  • वीडियो में श्रिया सरन पति और बेटी के साथ नजर आ रही हैं
  • श्रिया सरन कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं

नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं श्रिया सरन (Shriya Saran) के घर पर खुशियों की एंट्री हुई है. फिल्म 'दृश्यम' फेम श्रिया सरन ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. श्रिया सरन (Shriya Saran) की प्रेग्नेंसी को लेकर बीते कुछ समय से अफवाहें उड़ रही थीं, ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुद इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. श्रिया सरन ने वीडियो के साथ पोस्ट में बताया कि वह साल 2020 में ही मां बनी थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने अब जाकर दी है.

यह भी पढ़ें: अब आर्यन को बेल दिलाएंगे सलमान के वकील, शाहरुख ने की सतीश मानशिंदे की छुट्टी

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109)

श्रिया सरन (Shriya Saran) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हेलो दोस्तों, 2020 में हमारा क्वारंटाइन बहुत ही खूबसूरत और पागलपन से भरा रहा. जब सारी दुनिया में एक उथल पुथल चल रही थी, हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी थी. हमारी लाइफ एडवेंचर, उत्साह और सीख से भरी रही. इस दौरान तोहफे के रूप में हमारे पास एक परी आई. हम भगवान के शुक्रगुजार हैं'. देखें ये वीडियो...

वीडियो में श्रिया सरन (Shriya Saran) अपने पति और बेटी के साथ नजर आ रही हैं. श्रिया ने ब्वॉयफ्रेंड आंद्र कोशेव संग साल 2018 में राजस्थान में शादी रचाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात मालदीव में हुई थी. श्रिया पति के साथ स्पेन के बर्सिलोना में रहती थीं, जहां उनकी बेटी का जन्म हुआ है. लेकिन अब श्रिया अपने पति के साथ भारत वापस आ गई हैं. श्रिया सरन के निजी जीवन की बात करें तो श्रिया सरन का जन्म उत्तराखंड में हुआ था. उनके पिता BHEL में काम किया करते थे और मां टीचर थी. श्रिया ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.