Advertisment

अब आर्यन को बेल दिलाएंगे सलमान के वकील, शाहरुख ने की सतीश मानशिंदे की छुट्टी

आज आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी है जिसके बाद ये साफ हो पाएगा कि आर्यन खान अभी जेल में रहेंगे या अपने घर मन्नत जाएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Aryan khan

आर्यन खान के नए वकील हैं अमित देसाई( Photo Credit : फोटो- @___aryan___ Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं. आज आर्यन खान की जमानत मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी है जिसके बाद ये साफ हो पाएगा कि आर्यन खान अभी जेल में रहेंगे या अपने घर मन्नत जाएंगे. आर्यन खान मामले के लिए शाहरुख खान ने नए वकील अमित देसाई को हायर किया है. इससे पहले वकील सतीश मानशिंदे थे. क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत नहीं मिली तो शाहरुख खान ने वकील सतीश मानशिंदे की छुट्टी कर दी है. अब देखना होगा कि नए वकील आर्यन को जमानत दिलवाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 'नदियों पार' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहा Video

आर्यन खान (Aryan Khan) के नए वकील की बात करें तो सीनियर एडवोकेट अमित देसाई एक क्रिमिनल लॉयर हैं. अमित देसाई (Amit Desai) ने ही सलमान खान का हिट एंड रन केस लड़ा था और उन्हें साल 2002 में रिहाई दिलवाई थी. सोमवार को आर्यन की जमानत की एप्लीकेशन स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दी गई, जहां पता चला कि अब अमित देसाई आर्यन खान का ड्रग्स केस लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: Aryan Khan Drug case: चार दिन से नहाए नहीं हैं आर्यन खान, टॉयलेट भी नहीं जा रहे

बता दें कि मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत ने सोमवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी थी, क्योंकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था. विशेष एनडीपीएस कोर्ट के न्यायाधीश वी.वी. पाटिल ने अन्य आरोपियों अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सतीजा और मोहक जसवाल की जमानत याचिकाओं को भी सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की थी. लक्जरी कॉर्डेलिया क्रूज रेव पार्टी मामले में आर्यन खान समेत अन्य को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद ये एनसीबी (NCB) की हिरासत में थे और बाद में इनलोगों को न्यायिक हिरासत में भेज 
दिया गया.

HIGHLIGHTS

  • आर्यन खान की जमातन याचिका पर आज होगी सुनवाई
  • आर्यन खान ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हैं
  • आर्यन खान मामले में पहले सतीश मानशिंदे थे वकील
shahrukh khan lawyer shahrukh khan Aryan Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment