शिल्पा शेट्टी ने मकर संक्रांति पर शेयर किया वीडियो (Photo Credit: फोटो- @theshilpashetty Instagram)
नई दिल्ली:
देशभर में आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) की बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) विश करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: KBC से रिटायर होंगे अमिताभ बच्चन, बोले- मैं थक गया हूं...
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मकर संक्रांति के इस शुभ दिन पर, हम सभी के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य और शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. हमारे सभी सपने इतने ऊंचे हों जितना आसमान.' वीडियो में शिल्पा और शमिता शेट्टी तिल गुड खाती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही साथ दोनों मस्ती में कहती हैं 'तिल गुड़ अंदर गुण-गुण बाहर' दोनों बहनों के इस मजेदार वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ यूं मनाई लोहड़ी
View this post on Instagram
इससे पहले शिल्पा ने लोहड़ी सेलिब्रेशन का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें वह परिवार के साथ लोहड़ी मनाती हुईं नजर आ रही थीं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द एक बार फिर शिल्पा बड़े पर्दे पर फिल्म 'निकम्मा' से वापसी करने वाली हैं. फिल्म में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ अभिमन्यू दसानी और सिंगर शर्ल सेतिया मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) दिग्गज अभिनेता परेश रावल के साथ फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आएंगी.