अमिताभ बच्चन ने पूरी की KBC के आखिरी एपिसोड की शूटिंग( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को बताया कि उन्होंने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के मौजूदा सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. इस ब्लॉग में अमिताभ ने अपने रिटायर होने की भी बात कही है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'मैं थक गया हूं . मेरा माफीनामा . केबीसी के अंतिम दिन की शूटिंग का बहुत लंबा दिन .. लेकिन यह याद रखिए. काम काम है और पूरी ईमानदारी के साथ इसे करना चाहिए.'
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'जो प्यार और स्नेह पैदा किया गया वह शूट के आखिरी दिन विदाई देता है... सब एक साथ जमा हुए...चाहत तो कभी न रुकने की है लेकिन आगे बढ़ते रहना है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही दोबारा हो. क्रू और टीम काफी केयरिंग और हार्ड वर्किंग थी. ये वैसी चीजें हैं जो सेट से आपको खींचती हैं. पूरी टीम साथ इकट्ठी हुई, जिनके पास एक-दूसरे के साथ बिताई कई महीनों की अच्छी यादें हैं. प्यार, देखभाल, स्नेह और प्रशंसा. पूरी टीम के इस भाव के लिए अत्यधिक आभार. आगे बढ़ने का समय है. भावुक पल. लेकिन कल एक और दूसरा दिन है.'
बता दें कि पिछले साल अगस्त में कोविड-19 से उबरने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी सीजन 12 की शूटिंग शुरू की थी. अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' में और नागराज मंजुले की 'झुंड' में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. इसके अलावा अमिताभ फिल्म 'मेडे' में भी नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म गुलाबो सिताबो में एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे.