शिल्पा शेट्टी ने बयां किया पति संग जुदाई का हाल

शिल्पा शेट्टी ने बयां किया पति संग जुदाई का हाल

शिल्पा शेट्टी ने बयां किया पति संग जुदाई का हाल

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
SHILPA

SHILPA SHETTY( Photo Credit : News Nation)

आखिरकार शिल्पा का दर्द पति राज कुन्द्र के लिए छलक ही उठा . लेकिन राज कुन्द्र अश्लील वीडियो बनाने की सच्चाई जो सबके सामने आई है उसे भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है. अश्लील वीडियो मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा अभी हिरासत में हैं, साथ ही  जिसपर शिल्पा शेट्टी की एक पोस्ट सोशल मीडिया चर्चाओं की वजह बन गई हैं. और उसपर अब बातें भी शुरू हो गईं है.  उन्होंने अपनी पोस्ट में  गलतियों की बात शेयर की हैं. शिल्पा ने पोस्ट के जरिए अपने दिल का हाल बयां  करते हुए कहा, 'गलती की है पर कोई बात नहीं.'शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में एक किताब का कुछ अंश शेयर किया और सोफिया लॉरेन की लिखी हुई लाइनें शेयर की जिसमें लिखा था, कि "गलतियाँ उस बकाया राशि का हिस्सा हैं जो पूरे जीवन के लिए भुगती जाती हैं."

Advertisment

यह भी पढ़े :अफगानिस्तान एक्ट्रेस मलिशा हीना खान का छलका दर्द

इसमें आगे लिखा था, "हम इधर-उधर कुछ गलतियां करें  बिना अपने जीवन को दिलचस्प नहीं बना सकते... हम ये उम्मीद करते हैं कि वो गलतियां खतरनाक या ऐसी गलतियां नहीं होंगी जो किसी को चोट पहुंचाती होंगी. लेकिन गलतियां तो होंगी.. हम अपनी गलतियों को इस तरह से देख सकते हैं जिन्हें या तो हम भूल जाना चाहेंगे या फिर उन्हें दिलचस्प, चुनौतीपूर्ण अनुभवों के तौर पर देख सकते हैं. इस वजह से नहीं कि हमनें गलती की है बल्कि हमने उन गलतियों से सीखा है.इसके आगे उन्होंने कहा कि, 'मैं गलतियां करने जा रही हूं, मैं खुद को माफ कर दूंगी और उनसे सीखूंगी. इसके साथ शिल्पा ने अपनी पोस्ट पर एक एनिमेटेड स्टिकर भी लगाया जिस पर लिखा था. "गलतियां की हैं पर कोई बात नहीं" इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी ने अपनी पोस्ट में साझा किया था, "हर पल जियो"शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्र  को अश्लील वीडियों मामले में मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को हिरासत में लिया था. राज पर  पर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें एप पर शेयर करने का गंभीर आरोप हैं.  राज कुन्द्र दिनों पुलिस गिरफ्त में हैं.  अश्लील वीडियो बनाने के मामले के चलते शिल्पा शेट्टी को  सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही  ट्रोल किया गया था. हाल ही में डांस रियल्टी शो के दौरान भी शिल्पा शेट्टी  काफी इमोश्नल दिखाई दी थी. कुछ टाइम पहले ही शिल्पा की  फिल्म हंगामा 2 भी रिलीज़ हुई थी .

  • HIGHLIGHTS
  •  आखिरकार शिल्पा का दर्द पति राज कुन्द्र के लिए छलक ही उठा
  • कुछ टाइम पहले ही शिल्पा की फिल्म हंगामा 2 भी रिलीज़ हुई थी
  • राज कुन्द्र पुलिस गिरफ्त में हैं

Source : News Nation Bureau

shilpa shetty Raj Kundra Shilpa Shetty Shamita Shetty
      
Advertisment