/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/resize-mlisha-14.jpg)
MALISHA HEENA KHAN( Photo Credit : News Nation)
अफगानिस्तान का जो हाल है उससे हर कोई वाकिब है. तालिबान ने कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हाल और भी ज्यादा बुरा होता जा रहा है.गुजरते दिनों के साथ हालात सुधरने के बजाय बदतर होते जा रहे हैं. लोग देश को छोड़ने के लिए मजबूर हो चुकें हैं. ऐसे में अफगानी एक्ट्रेस मलिशा हीना खान ने भी अपने ऊपर बीती लोंगो से शेयर की है.इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया भी अदा किया है. एक्ट्रेस हीना ने साझा किया है कि, अफगानिस्तान में मलिशा हीना खान के परिवार के 4 सदस्यों को बड़े ही बेरहमी से मार डाला गया है. जिन लोगो की जानें गई हैं उनमें से मलिशा के चाचा भी शामिल हैं, जो अफगानिस्तान सरकार के परिवहन मंत्रालय में काम कर रहें थे. आपको बतादें मालीशा हिना खान के दो कजन भी मारे गए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने साझा किया ,कि उनके परिवार के लोग कार से जा रहे थे, तभी तालिबानों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस कारण उसमें धमाका हो गया. मलिशा हीना खान ने ट्वीट कर लिखा, “हम बहुत भाग्यशाली हैं कि भारत में रह रहे हैं. साथ ही अफगानी एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को शिक्रिया भी कहा .
यह भी पढ़े :शमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई तेजी से वायरल
साथ ही आपको हम यह बता दें कि मलिशा हिना खान के परिवार के 5-6 सदस्य अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जो वहां तालिबानों से किसी तरह अपनी जान बचा कर छिपे हुए हैं. आपको बतादें मलिशा हीना खान 2018 में सुर्ख़ियों में आईं थी, जब एक्ट्रेस मलिशा हीना खान ने पाकिस्तानी गायिका राबी पीरजादा का समर्थन किया था , जिनके कुछ निजी न्यूड तस्वीरें वायरल हो गयी थी. साथ ही वीडियो भी लीक हुए थे. मालीशा हीना खान ने भी अपने कुछ न्यूड वीडियोज शेयर कर के रबी पीरजादा के लिए आवाज़ उठाई थी. अब एक्ट्रेस ने अपने परिवार से जुड़ी हुई खबर साझा की है जो बहुत ही दर्दनाक खबर है. एक्ट्रेस मलिशा हीना खान ने लिखा कि भारत विश्व के कई जगहों से काफी ज्यादा सुरक्षित देश है.इसके साथ ही बता दें कि रबी पीरजादा ने भी ट्वीट कर ,पीएम नरेंद्र मोदी को उड़ाने की ख्वाहिश बताई थी.
HIGHLIGHTS
अफगानिस्तान में हाल और भी ज्यादा बुरा होता जा रहा है
अफगानी एक्ट्रेस मलिशा हीना खान ने भी अपने ऊपर बीती लोंगो से शेयर की है
मलिशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया भी अदा किया है
Source :