शमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई तेजी से वायरल

शमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई तेजी से वायरल

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
SHAMA RESI9ZE

SHAMA SIKANDER( Photo Credit : News Nation)

शमा सिकंदर आए दिन अपनी हॉट पिक के जरिए सोशल मीडिया पर तहलका मचा देतीं है.शमा टीवी की बहुत ही पॉपुलर एक्ट्रेस है. इसके साथ ही शमा  सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करने के लिए भी पहचानी जाती हैं. शमा सिकंदर के सभी पोस्ट पर उनके फैन्स प्रतिक्रिया देतें है. और कुछ समय में ही  वायरल भी  कर देते हैं. ऐसे में शमा की कुछ ग्लैमरस  तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद शमा के फैंस  होश उड़ गए हैं.और फैंस उनकी तस्वीर पर लाइक और कमेंट की बौछार कर लेतें है. शमा ने अपनी हॉट तस्वीरों के जरिए एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहीं हैं. शमा सिकंदर ने हालहि में जो  तस्वीरें शेयर की हैं, उन तस्वीरों में  उनका ग्लैमरस  साफ नजर आ रहा है .शमा का हर अंदाज देखने के लिए फैंस बेकरार  रहतें है. इन तस्वीरों में शमा बहुत ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. शमा ने जो अंदाज दिखाया  है उसे देख कर फैंस के होश उड़ गए है. उनके तस्वीर के हर एक पोज को देख सभी फिदा हो रहें है.

Advertisment

यह भी पढ़े :सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ट्रॉलर्स को मुंह तोड़ जवाब

 शमा सिकंदर की ये तस्वीरें आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शमा की हर पोस्ट पर हजारों से ज्यादा लाइक्स और कमेंट की बरसात होती है. शमा सिकंदर ने अभी  जो हालहि में  तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनका हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों में शमा जलवे बिखरतें नजर आ रही हैं. शमा ने अपनी अदाओं से बिजली गिरा रखा है.साथ  उनके वो काफी हॉट पोज भी दे रही हैं. शमा सिकंदर की ये तस्वीरें बहुत ही तेजी से  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शमा की पोस्ट पर अब तक 45 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बात करें एक्ट्रेस की तो शमा सिकंदर का नाम टीवी की सबसे हॉट व ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल है. शमा टीवी सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है' में पूजा का किरदार निभाकर बहुत फेमस हुई थीं. इसके बाद उन्हें विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘माया' में भी देखा गया था.

  • HIGHLIGHTS
  • शमा सिकंदर आए दिन अपनी हॉट पिक के जरिए सोशल मीडिया पर तहलका मचा देतीं है
  • शमा तस्वीर के हर एक पोज को देख सभी फिदा हो रहें है
  • शमा की कुछ ग्लैमरस  तस्वीरें सामने आई हैं

Source :

vikram bhatt shama sikander sikander transformation
      
Advertisment