Children's Day Special : Shilpa Shetty ने शेयर की बच्चों की खूबसूरत वीडियो, हो रही वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ-न-कुछ शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
shilpa shetty

Shilpa Shetty shares instagram post on Children's Day( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ-न-कुछ शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. साथ ही लोगों के ढेर सारे रिएक्शन्स भी देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर अपने बच्चों की एक खूबसूरत वीडियो शेयर की है. जिसमें वे एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उनकी ये वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra को फैमिली से निकाला बाहर, नहीं हैं रिश्ते के मायने!

वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा के बेटे वियान और बेटी शमिषा कार्पेट पर लेटे हुए एक साथ खेल रहे हैं. शमिषा मस्ती करते हुए बार-बार भाई के पेट पर चढ़ जाती है. फिर देखने को मिलता है कि वो वियान के सिर के पास जाकर उसके बालों को जोर-जोर से खींचने लगती हैं. उनकी इस वीडियो पर कुछ ही समय में ढेर सारे व्यूज आ गए हैं. वहीं, 70 हजार के करीब लाइक्स की भी बारिश हो गई है. इसके अलावा तमाम लोगों ने हार्ट और लवली वाला इमोजी भी शेयर किया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत सी वीडियो के साथ प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, 'ये मुस्कान मुझे मोटिवेशन देती है. मेरे जीवन में सबसे प्यारे स्ट्रेसबस्टर और एनर्जी-इन्फ्यूसर होने के लिए इन दोनों का पर्याप्त शुक्रिया अदा नहीं कर सकती... यह वह रिमाइंडर हैं, जो हमें अपने अंदर के बच्चे की याद दिलाते हैं. दुनिया में सनशाइन से भरे हर छोटे बच्चे को बाल दिवस की शुभकामनाएं!

publive-image

आपको बता दें कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'बाजीगर' की रिलीज को 29 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस अपनी मां सुनंदा शेट्टी के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंची थी. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी. जिसमें वो कभी गंगा आरती करती दिखाई दी, तो कभी ज्योति जलाती हुई. लोगों ने उनकी इन तस्वीरों और वीडियो पर खूब प्यार लुटाया था.

HIGHLIGHTS

  • शिल्पा शेट्टी ने ऐसे मनाया बाल दिवस
  • शेयर की बच्चों की खूबसूरत वीडियो
  • मिल रही ऐसी प्रतिक्रिया

Source : News Nation Bureau

shilpa shetty varanasi शिल्पा शेट्टी shilpa shetty
      
Advertisment