Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra को फैमिली से निकाला बाहर, नहीं हैं रिश्ते के मायने!

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमेन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने बीते दिन #AskRaj सेशन रखा था, जिस दौरान उनसे पॉर्नोग्राफी (Raj Kundra pornography case) से जुड़े मामले को लेकर भी कई सवाल पूछे गए.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Raj Kundra Shilpa shetty

Shilpa Shetty shares instagram story( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमेन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने बीते दिन #AskRaj सेशन रखा था, जिस दौरान उनसे पॉर्नोग्राफी (Raj Kundra pornography case) से जुड़े मामले को लेकर भी कई सवाल पूछे गए. वहीं, राज ने भी उन सवालों के जवाब दिए. इस बीच हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने फैमिली की दो तस्वीरें (Shilpa Shetty family photos) शेयर की हैं. लेकिन उन तस्वीरों में राज नहीं नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि शिल्पा ने राज को अपने परिवार से बाहर कर दिया है!

Advertisment

शिल्पा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Shilpa Shetty instagram story) पर देखा जा सकता है कि पहले वो फैमिली वाला सेक्शन चूज करती हैं. फिर मां और बहन शमिता के साथ उनकी तस्वीर आती है. उसके बाद दोनों बच्चों के साथ भी एक फोटो दिखाई देती है. लेकिन राज कुंद्रा के साथ शिल्पा कोई तस्वीर साझा नहीं करती हैं. ऐसे में फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. 

आपको बताते चलें कि बीते दिन #AskRaj सेशन के दौरान जब राज से पूछा गया कि उन्हें शिल्पा के बारे में सबसे ज्यादा किस चीज से प्यार है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'वह मेरी परी है. मुझे उसकी हर बात प्यारी है.' इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया था. ऐसे में शिल्पा की ये स्टोरी फैंस को ज्यादा हैरान कर रही है. साथ ही लोगों के मन में कपल के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के सवाल भी छोड़ रही है.

गौरतलब है कि इसी दौरान जब एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि आपको मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. मैं आपको और शिल्पा मैम को साथ में बहुत पसंद करती हूं और आपकी पूरी फैमिली हमेशा खुशियां फैलती है.” जिसके जवाब में राज ने लिखा, “मैंने इसे लोगों के लिए नहीं पहना है, बस मीडिया को मेरे चेहरे की तस्वीरें क्लिक करने का मौका नहीं देना चाहता हूं! मीडिया ट्रायल से मैं आहत हूं! मीडिया कानून से ऊपर नहीं है!”

इसके अलावा उनका एक और ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने सवाल किया है, “राज भाई आपको कैसे गिरफ्तार किया गया? मेरा मतलब है कि आप कैसे फंस गए? कुछ फिरौती मांगी गई थी या शाहरुख के बेटे आर्यन खान की तरह आपके साथ कुछ हुआ था? अगर आप ईमानदार आदमी हैं तो हमें बताएं कि इसमें कौन शामिल था, जिसकी वजह से आप फंस गए.” राज ने जवाब दिया, “ये जल्द बाहर आएगा! #भ्रष्टाचार #प्रतिशोध #प्रतिद्वंद्विता कई चीजें, एक बात के लिए मैं अपने शुभचिंतकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी पोर्नोग्राफी से जुड़ी चीजों में भाग नहीं लिया या ऐसा कुछ भी नहीं बनाया.

HIGHLIGHTS

  • शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लगाई ऐसी स्टोरी
  • पति राज कुंद्रा को फैमिली से किया बाहर!
  • नेटिजन्स ने पूछे तरह-तरह के सवाल

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Raj Kundra on wearing masks after pornography case' ask me anything Raj Kundra on wearing masks Shilpa Shetty family photo Raj Kundra shilpa shetty
      
Advertisment