Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा को मिली जमानत

Raj Kundra ने सभी आरोपों को बताया गलत

Raj Kundra ने सभी आरोपों को बताया गलत

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
re

Shilpa Shetty( Photo Credit : News Nation)

 अश्लील  फिल्मों को लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) महीने भर से पुलिस के गिरफ्त थें .उनको पुलिस की गिरफ्त में रहे हुए दो महीने पूरे हो चुके है. इन सब वजह से शिल्पा को भी कई तरह की परेशानियों सामना करना पड़ा था . और वो सोशल मीडिया पर  बहुत ज्यादा ट्रोल भी हुए थी. इन सब मुसीबतों के बाद अदाकारा के लिए गुड न्यूज है.राज कुंद्रा को मजिस्ट्रेट अदालत ने  सोमवार को जमानत दे दी है. उनके साथ साथी रयान थोर्प को भी अदालत ने जमानत दे दी है.  जुलाई में  रयान थोर्प और राज कुंद्रा को साथ गिरफ्तार किया गया था. अदालत को राज की तरफ से जमानत याचिका दाखिल करते हुए यह दावा किया गया था.  मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एफ. आई. आर. में  इस मामले  को लेकर उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. बतादें कि राज के द्वारा याचिका में यह दावा किया गया है कि पुलिस के पास उनके लिए अश्लील मामले में कोई भी सबूत नहीं है . इस मामले में उन्हें फसाया जा रहा है. जांच में लगी क्राइम ब्रांच ने राज के साथ  तीन आरोपियों पर एफ आई आर दायर किया था. आपको बतादें यह मामला अश्लील फिल्म बनाने उन्हें  ऐप्स पर शेयर करने को लेकर है. बता दें कि  शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पॉर्न फिल्म बनाने के मामले को लेकर जेल में बंद हैं.राज कुंद्रा को ऐप पर स्ट्रीम करने के अपराध को लेकर उन्हें गिरफ्त में लिया गया था. मुंबई क्राइम ब्रांच मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने राज कुंद्रा के खिलाफ 1,500 पन्नों की चार्ज शीट दायर की है. इसके साथ ही इसी मामले को लेकर मुंबई की क्राइम ब्रांच ने इस मामले से जुड़े हुए 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. जिसमें मुख्य आरोपी के तौर पर राज कुंद्रा को देखा जा रहा है

Advertisment

यह भी जानें -अर्जुन कपूर: मेरे फिटनेस सफर ने लोगों का नजरिया बदल दिया

 इन सबसे अगर हट कर बात करें तो शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपने घर बप्पा को लेकर भी आई थी.जिसकी चर्चा खूब हुई थी. साथ ही भगवान गणेश को विराजमान कर शिल्पा ने तस्वीर भी शेयर की थी  जिसपर उनके फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया देते हुए लाइक्स और कमेंट्स की बौछार करदी.शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है.वो अक्सर वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है. इस समय शिल्पा  मुश्किल दौर से गुजर रही है.इस मुश्किल दौर में वो मां वैष्णो के दरबार अरदास लगाने  भी पहुंची थी.मुश्किल वक्त का वो काफी मजबूती के साथ डटकर सामना कर रही थी .जिसकी उनके फैंस जमकर तारीफें कर रहें है.

 

  • HIGHLIGHTS
  • राज कुंद्रा को मजिस्ट्रेट अदालत ने  सोमवार को जमानत दे दी है
  • राज के साथ रयान थोर्प को भी अदालत ने जमानत दे दी है
  • मामले  को लेकर राज के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है
shilpa shetty Raj Kundra Latest Update
      
Advertisment