/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/19/shekharsuman-13.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत केस पर शेखर सुमन का रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- IANS)
बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में सीबीआई जांच का सुप्रीम कोर्ट का आदेश एक सच्चाई का समर्थन है. शेखर सुमन (Shekhar Suman का मानना है कि इस मामले की जांच सीबीआई को अच्छी तरह से करना चाहिए. शेखर ने मीडिया को बताया, 'मुझे खुशी और उत्साह महसूस हो रहा है. सुबह इस महान खबर से दिन की शुरुआत हुई, मुझे पूरा यकीन था कि सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगा और ठीक वैसा ही हुआ. जब 130 करोड़ लोग एक साथ खड़े होते हैं तो, उन्हें कोई नहीं रोक पाता.'
अभिनेता शेखर सुमन दिवंगत सुशांत मामले में सीबीआई जांच मुहिम के समर्थन में उतरे थे, और सुशांत के पिता से मिलने पटना भी गए थे. उन्होंने कहा, 'मैं सुशांत के पिता, बहनों और परिजनों के लिए बहुत खुश हूं. उन्होंने कड़ी मेहनत की. वे टूट गए हैं. कुछ बेवकूफ लोग उनपर उंगली उठा रहे हैं और उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बिल्कुल अनावश्यक है. हमें एक साथ होकर मामले की तह तक जाकर सच्चाई का पता लगाना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: SSR Case : सुशांत मामले में जुटाए गए सभी साक्ष्य, रिपोर्ट और गैजेट मांगेगी CBI
Huge Congratulations to all of you.The Honb'le Supreme Court has given the verdict in favor of a CBI enquiry.Rejoice.#justiceforSushanthSinghRajputpic.twitter.com/UtQijvP9xo
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 19, 2020
शेखर सुमन (Shekhar Suman को भरोसा है कि सीबीआई सुशांत की मौत के पीछे की सच्चाई खोज निकालेगी.अभिनेता ने कहा, 'अब यह मामला सीबीआई के पास है. सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के सवाल लेकर आ रहे हैं, वहीं कई लोगों पर उंगली उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त गणेश हिवरकर का आया रिएक्शन, कहा- अब न्याय होगा
सोशल मीडिया फर्जी खबरों से भरा हुआ है, मुझे यकीन है कि सीबीआई बिना किसी पक्षपात के मामले की जांच करेगी और हम सही निष्कर्ष पर आएंगे, यह सच्चाई का समर्थन है. यह लोकतंत्र, विश्वास, ईमानदारी और सच्चाई की जीत है.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह अदालत के फैसले के बाद सुशांत के परिवार के पास पहुंचे, जिसका जवाब देते हुए शेखर ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि उनके पास जाने का यह सही समय है, लेकिन हमारी भावनाएं उन तक पहुंच रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें फोन करके परेशान नहीं करना चाहता हूं.
Source : IANS