शेखर कपूर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट 'पानी' की कहानी का किया खुलासा, कही ये बात

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था, लेकिन फिल्म का प्रोजेक्ट अटक गया था. इसी बीच जून में सुशांत का निधन हो गया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shekhar kapur

शेखर कपूर ने फिल्म पानी को लेकर किया ट्वीट( Photo Credit : फाइल फोटो)

फिल्म निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने सोशल मीडिया किए गए पोस्ट में अपने लंबे समय तक चलने वाले ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में विचार शेयर किए हैं. फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' की कहानी के बारे में ट्विटर पर खुलासा किया. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने फिल्म के लिए 12 साल में की गई रिसर्च की फोटो भी शेयर की. इनमें से एक में एक झुग्गी में रहने वाली महिला अपने बच्चे को सड़क के किनारे स्नान करती हुई दिखाती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'दिल बेचारा' की रिलीज के साथ क्रैश हो गई थी डिज्नी हॉटस्टार!, फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने शनिवार को ट्वीट किया, '12 साल पहले क्लिक की गई फोटो. पानी की रिसर्च के बड़े संग्रह का हिस्सा. फिल्म की स्क्रिप्ट भविष्य के एक शहर के बारे में है, जहां अमीर लोग सारा पानी ले लेते हैं. फिर वे पानी को राजनीतिक और सामाजिक नियंत्रण के हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसी कहानी है जो बताती है कि अगर हम सावधान नहीं रहे तो क्या होगा.'

यह भी पढ़ें: Dil Bechara Movie Review: मौत के खौफ से उबरना सिखा रहे सुशांत सिंह राजपूत, आखिरी फिल्म में SSR ने जीता दिल

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था, लेकिन फिल्म का प्रोजेक्ट अटक गया था. इसी बीच जून में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हो गया. हाल ही में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने ट्विटर पर व्यक्त किया था कि अगर वह ये फिल्म बना पाते हैं तो वह इसे सुशांत को समर्पित करेंगे. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने लिखा था, 'यदि भगवान ने चाहा और 'पानी' बनी तो मैं इसे सुशांत को समर्पित करूंगा.'

बता दें कि कल यानी 24 जुलाई को शाम 7: 30 बजे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. दिल बेचारा में संजना सांघी यानी 'किजी' (Kizie) और सुशांत सिंह राजपूत यानी 'मैनी' (Manny) की कहानी दिखाई गई है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Shekhar Kapur Sushant Singh Rajput
      
Advertisment