Bigg Boss 15 की नई होस्ट होंगी Shehnaaz Gill !

टी. वी. का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) एक बार फिर कुछ नया करने वाल है. जिसकी वजह से शो खबरों में आ चुका है. दरअसल, शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है.

टी. वी. का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) एक बार फिर कुछ नया करने वाल है. जिसकी वजह से शो खबरों में आ चुका है. दरअसल, शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
shehnaaz

Shehnaaz Gill( Photo Credit : Social Media)

टी. वी. का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) एक बार फिर कुछ नया करने वाल है. जिसकी वजह से शो खबरों में आ चुका है. दरअसल, शो की टीआरपी ( TRP ) लगातार गिरती जा रही है. वाइल्ड कार्ड सदस्यों के आने के बावजूद शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. जिसको लेकर खबरें आ रही है कि शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill ) को शो में होस्ट के तौर पर लाया जा रहा है. शो को टीआरपी ( TRP ) लिस्ट के टॉप-10 ( TRP Top 10 List ) में भी जगह नहीं मिल पाई है. जिस वजह से शहनाज ( Shehnaaz Gill ) को लाने की तैयारी की जा रही है. 

Advertisment

यह भी जानें - अक्षय और रवीना के रिश्ते के बीच क्या दरार की वजह बनी थीं रेखा ?

आपको बता दें, शहनाज शो की होस्ट बनेंगी इस पर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर शो में एक्ट्रेस नजर आती हैं तो वाकई उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है. क्योंकि उनके आने से शो बहुत ज्यादा ही एंटरटेनिंग हो जाएगा. जब वो  बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आई थी तब शो की टीआरपी में कमाल की उछाल थी.

Salman Khan honsla rakh shehnaaz gill bigg boss 15
      
Advertisment