Advertisment

बिखरी Shehnaaz Gill अब संभलेगी

फैंस का इंतजार खत्म Shehnaaz Gill को देख पाएंगे 27 सितंबर को

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
r

Shehnaaz Gill( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

सिद्धार्थ शुक्ला  के निधन से सभी स्तबध है . उनके  फैंस और करीबी काफी परेशान हैं, पूरी टीवी इंडस्ट्री को भी इससे बहुत ज्यादा झटका लगा है..एक्टर के इतने कम समय में  निधन होने से बहुत से लोग टूट गए हैं. इस खबर से एक्टर की  खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)बड़ा झटका लगा है..  इस हादसे से वो पूरी तरह बिखर गई है. दोनों के कई सारे वीडियो और फोटोज अभी भी आए दिन वायरल होते है. वहीं अब शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म 'हौसला रख' की भी तैयारी चल रही है. साथ ही फिल्म की डबिंग भी शुरूकर दी गई है. लेकिन फैंस के मन में एक सवाल लगातार उठ रहा कि शहनाज काम पर वापसी कब करेंगी.. और वैसे अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काम पर वापसी कब से करेंगी,.. लेकिन फैंस के लिए एक खुशखबरी है उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' (Honsla Rakh) का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा .. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)नजर आएंगे..

यह भी जानेंखिलाड़ी कुमार ने बेटी नितारा को किया इस अंदाज में बर्थडे विश

बतादें कि  दिलजीत दोसांझ ने ही  ट्वीट कर सभी को यह जानकारी साझा की है.  कि 27 सितंबर 2021 को ..फिल्म का ट्रेलर  रिलीज होने वाला है.,  पोस्टर के रिलीज होने में अब एक ही दिन रह गया है.. हम आपको यह भी बतादें कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार दोपहर एक बजे रिलीज किया जाएगा. इतने लंबे समय बाद लोग शहनाज गिल को देख पाएंगे..जब से  सिद्धार्थ (Sidharth Shukla)ने इस दुनियां को अलविदा किया है. तब से एक्ट्रेस बिखर गई है. किसी ने उनको देखा तक नहीं . फिल्म के ट्रेलर में  फैंस शहनाज को देख पाएंगे..जब से यह बात सामने आई है. तब से फैंस अपने आप पर काबू नही कर पा रहें है.. वो काफी ज्यादा एक्साइटेड है. लोग उनको देखने का इंतजार काफी समय से कर रहें है.well बतादें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फिल्म 'हौसला रख' (Honsla Rakh) के ट्रेलर रिलीज के अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने लोगों से साझा की है. फिल्म को मेकर्स 15 अक्टूबर को रिलीज करेंगे, यानी फिल्मों को दशहरे पर दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा. शहनाज गिल और सोनम बाजवा स्टारर दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का नया पोस्ट भी सामने आया है, जो कि शानदार लग रहा है. वैसे बता दें, अब तक शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का कोई सोशल मीडिया पोस्ट सामने नहीं आया है. न ही उन्हें सिद्धर्थ (Sidharth Shukla) के अंतिम संस्कार के बाद से स्पॉट किया गया है. वैसे ये वीडियो उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का लग रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. लोग अब जानने चाहते हैं कि उनकी फेवरेट शहनाज गिल अब कैसी हैं. शहनाज के परिवार की ओर से भी शहनाज की हालत को लेकर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी गई है. वहीं इंडस्ट्री के कई साथियों का कहना है कि वो अभी इस दुख से उबर रही हैं.

Source : News Nation Bureau

HonslaRakh Diljit Dosanjh Shehnaaz Gill
Advertisment
Advertisment
Advertisment