Advertisment

खिलाड़ी कुमार ने बेटी नितारा को किया इस अंदाज में बर्थडे विश

Akshay Kumar जल्द ही पर्दे पर धमाकेधार फिल्मों से करेंगे वापसी

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
r

Nitara ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

मेगा स्टार खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar)फिल्मों की शूटिंग में इन दिनों बिजी है... बता दें कि अक्षय की लाडली नितारा जन्मदिन (Nitara) हाल ही में  हुआ था.. वो इस बार 9 साल की पूरी  हो गई है. इसी खास मौके पर अक्षय ने अपनी प्यारी बेटी नितारा के साथ सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर साझा की है.. और उनको प्यारे से अंदाज में बर्थडे विश किया है...नितारा को गले लगाते हुए अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट तस्वीर पोस्ट की है.  साथ  ही उन्होंने एक बहुत ही प्यारा नोट भी लिखा है.. खिलाड़ी कुमार ने अपनी प्यारी बेटी नितारा के लिए पोस्ट में  लिखते है कि "बेटी को कसकर गले लगाने से बड़ी दुनिया में कोई खुशी नहीं है. जन्मदिन मुबारक हो, नितारा - बड़ी हो जाओ, दुनिया को संभालो, लेकिन हमेशा पापा की प्रिशियस लड़की बनी रहो, लव यू..

यह भी जानें -जूही चावला को फराह खान से थप्पड़ मिलने की याद आई

 wellअक्षय ने जैसे ही यह पोस्ट किया फैंस ने मिनटो में  उस पोस्ट को वायरल कर दिया .. फैन्स  पोस्ट पर बेशुमार बरसा रहें है..साथ ही लोगों ने लाइक्स और कमेंट्स की बरसात भी कर दी..उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही फैंस उनको कमेंट्स के जरिए बधाई भी दे रहे है...वैसे ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी को 20 साल से ज्यादा हो  गए है..लेकिन दोनों के बीच प्यार बेशुमार है. जो हर खास मौके पर देखने को मिल जाता है.. इनको साथ में देखकर फैंस की तो खुशियों का ठिकाना नहीं रहता है.. ट्विंकल खन्ना  के साथ खिलाड़ी ने कुमार ने  ज़ुल्मी इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी बड़ी फ़िल्मों में काम किया है...दोनों की एक्टिंग को खूब सराहा भी गया .तभी से लोग उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते है. दोनों का एक बेटा भी है.. जिसका नाम आरव है. आरव भी पापा अक्षय की तरह स्मार्ट है..वैसे अगर खिलाड़ी कुमार की बात कि जाए तो वो आज कल बहुत ही बिजी है.. उन्होंने सारा अली खान और धनुष के साथ साल की शुरुआत में अतरंगी रे के लिए शूटिंग पूरी की है..साथ ही वो जल्द ही बच्चन पांडे में भी काम करने वाले हैं. इसके साथ खिलाड़ी कुमार पृथ्वीराज में भी नजर आएंगे, जो कि पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक है. और फिल्म सूर्यवंशी में भी वो जल्द ही अक्षय नजर आने वाले हैं. वहीं हालही में वो फिल्म बेल बॉटम में नजर आए थें..और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी अभी तक तीन किताबें लिख चुकी हैं.जिसकी खूब तारीफे भी हुई है.. उनकी पहली किताब मिसेज फनीबोन्स थी जो कॉलमों का संकलन थी. वहीं उनकी दूसरी किताब - द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी थी..जो प्रसाद लघु कथाओं का संकलन थी.. जबकि उनकी तीसरी किताब पजामा आर फॉरगिविंग एक उपन्यास थी...ट्विंकल राइटर होने के साथ-साथ वो एक इंटीरियर डेकोरेटर और एक फिल्म निर्माता भी हैं.. वो द व्हाइट विंडो नाम से एक स्टूडियो चलाती हैं. वो ट्वीक इंडिया नाम से एक डिजिटल कंटेंट कंपनी भी चलाती हैं

Source : News Nation Bureau

nitara #AkshayKumar NitaraKumarBirthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment