Shehnaaz Gill B'Day : शहनाज गिल ने खुद को ही दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो देख लोगों की आंख भर आई

एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Birthday) का आज जन्मदिन है. उनके फैंस उन्हें लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने जन्मदिन का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें खूब एंजॉय करते हुए देखा जा रहा है.

एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Birthday) का आज जन्मदिन है. उनके फैंस उन्हें लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने जन्मदिन का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें खूब एंजॉय करते हुए देखा जा रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
412 3 4023  40

Shehnaaz Gill ( Photo Credit : Social Media)

Shehnaaz Gill Birthday : एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज एक्ट्रेस का जन्मदिन है. शहनाज को उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने बर्थडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो केक काटते हुए नजर आ रही हैं. उनके साथ उनके दोस्त और परिवारवालें भी खड़े हुए हैं. अदाकारा को वीडियो में भाई शहबाज के साथ गुनगुनाने हुए देखा जा सकता है. उनके अलावा वीडियो में एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं. अपने इस शानदार पोस्ट को साझा करते हुए गिल ने लिखा, 'एक साल पुराना... हैप्पी बर्थडे टू मी! #Blessed #Gratitude,'उनका ये वीडियो पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जो भी कोई उनका ये वीडियो देख रहा है वो उनकी मासूमियत पर अपना दिल हार बैठ रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Film Lets Get Married : महेंद्र सिंह धोनी की फिल्म का हुआ ऐलान, खेल के बाद फिल्मों में राज करन की तैयारी

वर्क फ्रंट की बात करें तो, शहनाज सलमान खान और पूजा हेगड़े (Salman Khan and Pooja Hegde) के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म का टीजर, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान खान के साथ पिंक और ग्रीन कलर की साड़ी पहने शहनाज गिल की एक झलक दिखाई गई है. टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हंसने के लिए तैयार हो जाओ... #KisiKaBhaiKisiJanTeaser out!'

बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल और एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul preet) सिंह ने भी एक मजेदार डांस रील्स शेयर की थी. दरअसल, रकुल अपनी फिल्म छत्रीवाली का प्रमोशन करने के लिए शहनाज गिल के टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में नजर आईं थी. क्लिप में, दोनों हॉट गर्ल्स छत्रीवाली के गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही थी.  इस खास वीडियो को शेयर करते हुए गिल ने कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ 2 पटाखा कुडि़यां #DesiVibesWithShehnaazGill में एक साथ वाइबिंग कर रही हैं.'

HIGHLIGHTS

  • शहनाज गिल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं
  • इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन
  • शहनाज की इस बर्थडे पोस्ट ने किया लोगों को हैरान
Shehnaaz Gill birthday Shehnaaz Gill News bollywood Bollywood News Shehnaaz Gill
Advertisment