logo-image

आपको नहीं लगता कि हेमंत सोरेन आपकी दुआओं के अधिकारी हैं? शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा सवाल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कॉरपोरेट हाउसेस को टैग करते हुए लॉकडाउन में दुर्गम स्थानों पर फंसे मजदूरों (Laborers) को एयर लिफ्ट (Air Lift) कराकर प्रदेश में लाने के लिए मदद मांगी थी

Updated on: 02 Jun 2020, 04:07 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने सोशल मीडिया के जरिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की खूब तारीफ की है. दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कॉरपोरेट हाउसेस को टैग करते हुए लॉकडाउन में दुर्गम स्थानों पर फंसे मजदूरों (Laborers) को एयर लिफ्ट (Air Lift) कराकर प्रदेश में लाने के लिए मदद मांगी थी.

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ट्वीट करते हुए लिखा, 'झारखंड के युवा और डायनामिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लद्दाख और अंडमान और निकोबार में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए शानदार काम किया है. उनके महान प्रयास और ईमानदारी के लिए और उन्होंने जो करुणा दिखाई, उसकी सराहना की जानी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: HBD Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा के बर्थडे पर वायरल हुआ पुराना Video, सलमान खान बने शत्रुघ्न सिन्हा

वहीं इस ट्वीट के साथ दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को संबोधित करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर, आपको नहीं लगता कि हेमंत सोरेन आपकी दुआओं और समर्थन के अधिकारी हैं? जय हिंद.'

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को ट्विटर पर उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है वो अक्सर देश से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. बता दें कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जो लॉकडाउन में दुर्गम स्थानों पर फंसे मजदूरों को एयर लिफ्ट (Air Lift) कराकर प्रदेश ला रहा है.