पूल पार्टी में Shanaya Kapoor ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, देखें Photos

इंस्टाग्राम पर शनाया (Shanaya Kapoor) को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में शनाया ने फैंस के साथ अपनी पूल पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shanaya kapoor PARTY

पूल पार्टी में Shanaya Kapoor ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर( Photo Credit : फोटो- @shanayakapoor02 Instagram)

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया का क्वीन बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर शनाया को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में शनाया ने फैंस के साथ अपनी पूल पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में शनाया अपने दोस्तों संग नजर आ रही हैं. फैशन डीवा शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Instagram) का तस्वीरों में सिजलिंग लुक नजर आ रहा है. तस्वीरों में शनाया अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ranbir-Alia को संजय दत्त ने दी शादी की बधाई, कपल को दी खास सलाह

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shanaya Kapoor 🤎 (@shanayakapoor02)

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. शनाया बिकिनी पहने कुछ तस्वीरों में अपने दोस्तों संग मस्ती में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. शनाया फिल्म बेधड़क से इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी में हैं और अपने डेब्यू से पहले ही शनाया काफी सुर्खियों में रहती हैं. शनाया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले ही लग्जरी कार खरीद है जिसकी तस्वीरें बीते दिनों वायरल हो रही थीं. शनाया ने ऑडी Q7 खरीदी है जिसकी कीमत करीब 80 लाख है. अब देखना होता है कि शनाया का अभिनय दर्शकों को कितना पसंद आता है.

shanaya kapoor photo Shanaya Kapoor father shanaya kapoor instagram Shanaya Kapoor age shanaya kapoor
      
Advertisment