Ranbir-Alia को संजय दत्त ने दी शादी की बधाई, कपल को दी खास सलाह

आलिया और रणबीर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding) के घरों पर शादी को लेकर तैयारियां भी साफ-साफ दिखाई दे रही हैं हालांकि अब तक रणबीर के परिवार के तरफ से इसे सीक्रेट रखा गया है

आलिया और रणबीर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding) के घरों पर शादी को लेकर तैयारियां भी साफ-साफ दिखाई दे रही हैं हालांकि अब तक रणबीर के परिवार के तरफ से इसे सीक्रेट रखा गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sanjay on alia ranbir marriage

Ranbir-Alia को संजय दत्त ने दी शादी की बधाई( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt @duttsanjay Instagram)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने की 20 तारीख तक दोनों जनम-जनम के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे रणबीर-आलिया की शादी का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. आलिया और रणबीर के घरों पर शादी को लेकर तैयारियां भी साफ-साफ दिखाई दे रही हैं हालांकि अब तक रणबीर के परिवार के तरफ से इसे सीक्रेट रखा गया है. वहीं आलिया भट्ट के भाई और चाचा दोनों की शादी पर जरूर बात कर रहे हैं. हाल ही में जब बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) से रणबीर की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की बेटी न्यासा क्या जल्द बनेंगी बॉलीवुड का हिस्सा ?

ऑनस्क्रीन संजय दत्त का किरदार पर्दे पर निभा चुके रणबीर कपूर की शादी को लेकर जब संजू बाबा से सवाल किया गया तो उन्होंने रणबीर को पहले ही शादी की बधाई दे दी. संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कहा कि अगर रणबीर शादी करने जा रहे हैं तो मैं उनके लिए बेहद खुश हूं और आलिया तो मेरे सामने ही पली-बढ़ी है. संजू बाबा ने आगे कहा कि शादी एक कमिट्मेंट है जो वो दोनों आपस में कर रहे हैं. उन्हें आपस में किए गए इस कमिटमेंट को अच्छी तरह से निभाना चाहिए. इसके साथ ही संजय दत्त ने रणबीर को नसीहत दी कि, 'रणबीर जल्दी से बच्चे पैदा करो और खुश रहो.' बता दें कि संजय दत्त बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. 

Ranbir kapoor marriage Sanjay Dutt Sanjay Dutt on ranbir marriage Ranbir Kapoor Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Advertisment