/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/10/2443622005930650617338118767389773227959926n-82.jpg)
अफसाना शमिता के साथ हुई फिज़िकल( Photo Credit : @itsafsanakhan Instagram)
बिग बॉस के घर में कंट्रोवर्सी आम बात है. जिसे देखकर लोग बोर हो गए हैं. लेकिन आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि ये एपिसोड खूब शॉकिंग सीन्स और ड्रामे से भरपूर होने वाला है. शो में कई ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. फैंस शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्हें आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार है. शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अफसाना खान को घर से बाहर निकाल दिया गया है. ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर अफसाना को घर से बाहर निकालने के पीछे कारण क्या है? इस बीच खबरें आ रही हैं कि अफसाना को घर से बाहर निकालने के पीछे दो कारण हो सकते हैं. पहला अफसाना शमिता के साथ फिज़िकल हुई और दूसरा अफसाना को पैनिक अटैक आना.
यह भी पढ़ें- जया बच्चन की लाडली हैं नातिन नव्या नवेली नंदा, Photo देख फैंस कर रहे तारीफ
शो के करीबी सूत्रों ने इस मामले पर ईटाइम्स के साथ बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि अफसाना खान को पैनिक अटैक आया था. उन्हें मेडिकल कारणों की वजह से शो से बाहर लाना पड़ा. हालांकि, उनके फैंस को इस बयान पर विश्वास नहीं है. उनका मानना है कि अफसाना को मेडिकल कारणों के बजाय शमिता के साथ लड़ाई के चलते बाहर निकाला गया है. गौरतलब है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर बिग बॉस में भेदभाव की बात कही जा रही थी. उनका कहना था कि बिग बॉस के घर में शमिता को खूब फेवर किया जा रहा है.
सुत्रों के हवाले से आ रही खबरों के इतर ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि उमर रियाज़ को वीआईपी ज़ोन से बाहर कर दिया जाता है. जिसके बाद अफसाना खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और शमिता से भिड़ जाती हैं. फिर दोनों की जबरदस्त लड़ाई होती है. लड़ाई के दौरान न केवल दोनों ज़ुबानी लड़ाई लड़ते हैं बल्कि फिज़िकल हो जाते हैं. जिसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहते हैं. साथ ही वो अनाउंस करते हैं अफसाना शमिता के साथ फिज़िकल हुई, जिस वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- भोजपुरी की इन हॉट एक्ट्रेसेस ने छठ पूजा पर साड़ी पहन दिया संस्कारी पोज़
अगर बात करें शो के प्रोमो की तो अफसाना को वीआईपी जोन में जाने वाले टास्क से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद वो अपना आपा खो देती हैं. हद तो तब होती है जब अफसाना किचन से छुरी उठाकर खुद को जान से मारने की धमकी देती हैं. जिस दौरान घर के सभी कंटेस्टेंट्स उनके हाथ से छुरी लेने की कोशिश करते दिखाई देती हैं. इसके साथ ही वो शमिता शेट्टी से भी भिड़ गई थी. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि अफसाना को पैनिक अटैक की वजह से शो से बाहर किया गया है या फिर शमिता के साथ उनके झगड़े की वजह से. फैंस को अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार है.
Source : News Nation Bureau