Tiger-3 में हो रही है शाहरुख खान की एंट्री, यहां है फुल डिटेल

पठान फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने चिंगारी का काम किया था.

पठान फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने चिंगारी का काम किया था.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Salman khan shahrukh khan

पठान में दर्शकों को खूब पसंद आया शाहरुख-सलमान का सीन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई: पठान फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने चिंगारी का काम किया था. शाहरुख के फैन्स ने तो फिल्म देखी ही. भाईजान के फैन्स भी थिएटर पहुंचे. दोनों का एक्शन सीक्वेंस इतना कमाल का था कि वह फिल्म की हाईलाइट बन गया. थिएटर से निकलने के बाद हर कोई उसी सीन के बारे में बात कर रहा था. अगर आप भी पठान के उस सीन के फैन हो गए थो खुश हो जाइए. ऐसा ही मैजिक आपको दोबारा पर्दे पर देखने को मिलने वाला है. इस बार फिल्म होगी सलमान खान की और कैमियो करेंगे किंग खान. जी हां खबर है कि शाहरुख खान 'टाइगर-3' में कैमियो करने वाले हैं.

Advertisment

एक बार फिर हमें 'पठान' और 'टाइगर' साथ नजर आने वाले हैं. इस जोड़ी का ट्रेलर तो आप देख ही चुके हैं. इन्हें एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. ऐसा लग रहा है कि फिल्म मेकर मनीष शर्मा और आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख और सलमान के लिए काफी कुछ सोच रखा है. खबर है कि शाहरुख इस फिल्म के लिए कुल 7 दिन शूट करेंगे. ये सीन मुंबई में ही शूट किए जाएंगे. इस कैमियो को लेकर जितने एक्साइटेड दर्शक हैं उतने ही शाहरुख भी हैं. उनके लिए भी यह बेहद रोमांचक एक्सपीरियंस होने वाला है.

यह भी पढ़ें: MC Stan को मिली फिल्म, शाहरुख खान की जवान में होगी एंट्री!

यशराज फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, इस सीन को सात दिन में पूरी तैयारी के साथ शूट किया जाएगा. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि जब यह दर्शकों के सामने पहुंचे तो बस धूम मच जाए. वैसे भी पठान में इन्हें साथ देखने के बाद दर्शकों की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं. मेकर्स भी इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं. उनका जोर इस बात पर है कि इस सीन को इंडियन सिनेमा का एक यादगार सीन बनाया जाए. देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और शाहरुख का आमना-सामना किस मोड़ पर होगा और कहानी इन्हें किस तरह साथ लेकर आएगी. क्या टाइगर से मिलने पठान बनकर पहुंचेंगे किंग खान?

Salman Khan shahrukh khan Tiger 3 Pathan
      
Advertisment