शाहरुख खान की बेगम को नहीं पसंद स्टार वाइफ कहलाना कहा- ये शब्द मुझे पागल कर देता है

गौरी खान (Gauri Khan) को स्टार वाइफ कहलाना पसंद नहीं है, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Gauri Khan

Gauri Khan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक शानदार एक्टर हैं. वो इंडस्ट्री के इतने बड़े स्टार हैं कि उनके पास नातो पैसौं की कमी है नाही फेम की, जिसके चलते उनके परिवार की भी एक लक्जुरियस लाइफ है. लेकिन इन सबके बावजूद उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भी अपने करियर को लेकर फोकस्ड हैं. वो एक्टर की तरह ही खूब मेहनत करती हैं. वो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं . उन्होंने कई सारे बड़े स्टार के लिए कुछ ना कुछ काम किया है. इसी के साथ उन्होंने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि उन्हें 'स्टार पत्नी' कहलाना परेशान कर देता है. 

Advertisment

यह भी जानिए - Birthday : संस्कारी बाबू जी का किरदार निभाने के लिए Alok Nath को बेलने पड़े थे पापड़

दरअसल, गौरी खान का ये कहना है कि 'स्टार वाइफ शब्द मुझे पागल कर देता है. ये बहुत अजीब लगता है. अगर लोग मुझे एक नॉर्मल  इंसान के रूप में मान सकते हैं, तो मुझे स्टार वाइफ का टैग देने के बजाय आज की महिला के रूप में लें. मैं खुद को किसी के साथ पेश नहीं कर रही हूं और न ही मैं बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी हूं. मुझे बस सुबह उठना है, जिम जाना है, हैल्दी फील करना है, काम पर जाना है, क्रिएटिव बनना है और बच्चों के घर वापस आने का इंतजार करना है.'

 वो आगे ये कहती नजर आती हैं कि 'मैं बहुत अच्छा काम करना चाहती हूं. मैं वर्ल्ड फेमस डिजाइनर नहीं बन सकती क्योंकि मैंने बहुत देर से काम करना शुरू किया. लेकिन लाइफ में कुछ भी करने के लिए कभी देर नहीं होती. जब मैं एक जगह डिजाइन करती हूं तब मैं चाहती हूं कि वो सबसे अच्छा घर या ऑफिस हो. जब लोग मेरे स्टोर में जाते हैं, तब वो कहते हैं कि ये सबसे अच्छा स्टोर है जिसे उन्होंने देखा है. मैं जो कुछ भी चीज छूती हूं वो सोने में बदल जाती है. मेरे पास एक गोल है जो पूरा हो रहा है और आज मैं एक कम्पलीट फीमेल की तरह महसूस करती हूं'. वैसे गौरी की गिनती एक बेस्ट इंटीरियर डिजाइनर में की जाती है. उन्होंने किंग खान के अलावा भी अपनी एक पहचान बना ली है. 

Gauri Khan net worth Gauri Khan age Entertainment News Entertainment News Today gauri khan national Entertainment news Gauri khan photo latest entertainment news Gauri Khan education shahrukh khan Celebrity News
      
Advertisment