/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/04/shahrukh-khan-3-72.jpg)
पठान फिल्म ने मारी बाजी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
न्यूज नेशन: रोमांस के बादशाह अब कमाई के मामले में भी किंग का टैग हासिल करने वाले हैं. उनकी फिल्म 'पठान' ने वो मुकाम हासिल कर लिया है जो कि पहले प्रभास यानी कि 'बाहुबली' के नाम था. शाहरुख खान और उनके फैन्स के लिए ये खबर किसी जश्न से कम नहीं. वैसे भी किंग खान के लिए पठान फिल्म बहुत ही अहम थी. एसआरके पहली बार हार्डकोर एक्शन के साथ पर्दे पर आए थे और अगर ये एक्सपेरिमेंट फेल हो जाता तो उनकी आने वाली जवान पर भी इसका असर पड़ता.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. इनकी तिकड़ी फैन्स को पसंद आई और चार साल शाहरुख की वापसी ने ऐलान कर दिया कि 'किंग इज बैक'. ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. ताजा आंकड़े तो कुछ ऐसा ही बता रहे हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी और पठान को कमाई के मामले में टॉप पर बताया. तरण आदर्श के मुताबिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में पठान टॉप पर है. इससे पहले इस पोजीशन पर प्रभास की फिल्म बाहुबली थी.
#Pathaan posts a solid total in Week 5… All set to emerge HIGHEST GROSSING *HINDI* FILM TODAY [sixth Fri] by crossing #Baahubali2#Hindi… [Week 5] Fri 1 cr, Sat 1.95 cr, Sun 2.45 cr, Mon 80 lacs, Tue 75 lacs, Wed 75 lacs, Thu 75 lacs. Total: ₹ 510.65 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/YfAs2q3pRd
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2023
यह भी पढ़ें:Nawazuddin Siddiqui: बीमार मां से मिलने गए नवाज, भाई ने भगाया
अब इस लिस्ट में पहले नंबर पर पठान, दूसरे नंबर पर बाहुबली (हिंदी), तीसरे नंबर पर केजीएफ और चौथे नंबर पर दंगल है. पठान 25 जनवरी को थिएटर्स में आई थी. फिल्म ने अपने छठे हफ्ते में भी करीब 75 लाख रुपय की कमाई की. शाहरुख खान की इस धांसू परफॉर्मेंस के बाद दर्शकों को जवान से बहुत उम्मीदें हैं. इस फिल्म को लेकर भी फैन्स में खासी एक्साइटमेंट है. फिल्म की शूटिंग ज्यादातर महाराष्ट्र में हो रही है. इसके अलावा एक अपडेट यह है कि बिग बॉस-16 विनर एमसी स्टैन इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं शाहरुख, सलमान की टाइगर-3 में एक कैमियो करने वाले हैं. मतलब साफ है कि फैन्स को आने वाले समय में धमाकेदार सीन्स देखने को मिलने वाले हैं.